अमेरिका ने सीरिया संकट पर चिंता जताई

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सीरिया संघर्ष के नकारात्मक प्रभाव की वजह से लेबनान में हुई हिंसा और हिजबुल्ला के कमांडर की हत्या से देश चिंतित है।

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सीरिया संघर्ष के नकारात्मक प्रभाव की वजह से लेबनान में हुई हिंसा और हिजबुल्ला के कमांडर की हत्या से देश चिंतित है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि हम लेबनान में सांप्रदायिक और राजनीतिक हिंसा की बार-बार हो रही पुनरावृत्ति से बेहद चिंतत हैं। हिजबुल्ला द्वारा जारी किए गए वक्तव्य के मुताबिक, हिजबुल्ला के नेता हाजी हसन होलो अल-लाकिस की बेरुत के दक्षिण उपनगर में बुधवार रात हत्या कर दी गई थी। हिजबुल्ला ने इस हत्या के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है। हार्फ ने कहा कि हमने सीरिया संघर्ष के लेबनान, इराक और अन्य देशों में पड़ रहे प्रभाव और बढ़ती हिंसा पर बात की है। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका घटना की विस्तृत जांच में सभी पार्टियों के सहयोग की मांग करता है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.