रामानुज सिंह
टीम इंडिया के भावी कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुर दौर से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद वनडे में भी उनका बल्ला खामोश रहा। आखिर तकनीकी रूप से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दक्ष इस बल्लेबाज को इन दिनों क्या हो गया है। कहीं ऐसा तो नहीं विराट कोहली को अनुष्का शर्मा के प्यार ने निकम्मा बना दिया।
क्रिकेट के भगवान सचिन के संन्यास के बाद टेस्ट, वनडे और टी20 यानी सभी फॉर्मेट में कोहली टीम इंडिया के सबसे बड़े भरोसेमंद खिलाड़ी थे। फैंस को पता था कोहली है तो कोई गम नहीं, मैच तो जीत ही जाएंगे। इंग्लैंड दौरे पर शायद अनुष्का शर्मा के इश्क ने उनके फॉर्म को चौपट कर दिया। इंग्लैंड में 5 टेस्ट की 10 पारियों में 13.4 की औसत से 134 रन तो वनडे के 4 मैचों में उनके बल्ले से निकले महज 54 रन। इतना ही नहीं पिछली 14 पारियों से एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके। कोहली पूरे दौरे को मिलाकर 200 रन भी नहीं बना सके। जाहिर है विराट के लिए इंग्लैंड दौरे किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का दोनों को एक साथ देखा गया था, उसके बात यह खबर आई थी कि बीसीसीआई ने अनुष्का और कोहली को एक साथ रहने की अनुमति दे दी है। हालांकि बाद में बोर्ड ने स्पष्ट किया कि उसने ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी है। अनुष्का का इंग्लैंड दौरे पर कोहली के साथ होना और कोहली का रन ना बना पाना, ये दोनों बातें एक ही समय पर होने से क्रिकेट फैंस कोहली से नाराज हैं और उनकी ये नाराजगी सोशल मीडिया खूब देखी गई। सोशल मीडिया पर उनके फैंस का कहना है कि कोहली इसलिए फेल हो रहे हैं क्योंकि उनका ध्यान क्रिकेट पर कम और अनुष्का पर ज्यादा है। कुछ लोगों का कहना है कि अनुष्का की वजह से कोहली ने अपना फॉर्म खोया।
इस बीच खबर आई कि अनुष्का शर्मा ने क्रिकेट स्टार विराट कोहली को गुडबाय कर दिया। क्या अनुष्का अब विराट से कभी नहीं मिलेंगी? क्या इंग्लैंड दौरे पर गए विराट कोहली का अनुष्का फैक्टर रंग में भंग तो नहीं डाल दिया है? इस तरह के कुछ सवाल इसलिए उठ खड़े हुए हैं क्यों कि अनुष्का ने विराट से शादी की हवा में उड़ रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
जी हां! ये सच है। अनुष्का के प्रतिनिधि ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली से शादी करने जा रही हैं। खबरें यहां तक आईं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अनुष्का को इंग्लैंड दौरे पर उसी होटल में ठहरने की इजाजत दे दी थी जिसमें कोहली ठहरे हुए थे क्योंकि दोनों शादी करने का विचार कर रहे हैं।
'तुझ में रब दिखता है' से अपना करियर शुरू करने वाली अनुष्का के प्रतिनिधि ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। प्रतिनिधि ने कहा, अनुष्का की कथित शादी को लेकर काफी चर्चाएं हैं, हालांकि मैं यह साफ करना चाहता हूं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। मेरी सभी से गुजारिश है कि ऐसी खबरों पर अटकलबाजियां लगाना बंद करें।
अनुष्का और विराट कोहली को लेकर तब से अटकलबाजियां लगाई जा रही हैं जब दोनों को पहली बार टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर एक साथ देखा गया था। इंग्लैंड दौरे पर विराट की बल्लेबाजी फ्लॉप होने के पीछे भी वहां अनुष्का की मौजूदगी को भी मीडिया ने खूब उछाला। संभव है, इन सब हालातों से निपटने के लिए विराट की सलाह पर अनुष्का ने इस तरह के बयान को मीडिया में जारी किया है। लेकिन सवाल यही उठता है कि अगर अनुष्का विराट से शादी नहीं कर रही है तो अब तक जो दिख रहा था वह सब क्या महज किसी फिल्म की पटकथा थी। अगर ऐसा है तो विराट को इस ओर से ध्यान हटा कर करोड़ों फैंस के लिए अपने क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए काम करना चाहिए। विराट को फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है क्योंकि विश्वकप 2015 के लिए कुछ ही महीने बचे हैं। विराट चाहे तो अपने फॉर्म में वापसी कर अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।