नई दिल्ली : एसबीआई ने नए ग्राहकों को आकषिर्त करने के लिए अपने बचत खातों पर न्यूनतम अधिशेष राशि की शर्त समाप्त कर दी है।
इसके बाद अब न्यूनतम सीमा से कम राशि रखने पर ग्राहक को कोई जुमाना नहीं लगेगा। वर्तमान में स्टेट बैंक के चेकबुक सुविधा वाले बचत खाते में कम से कम 1,000 रुपए की राशि खाते में रहनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर जुर्माना लगता है।
स्टेट बैंक ने मंगलवार को जारी एक विज्ञापन में कहा है कि नई सुविधा मौजूदा ग्राहकों को भी उपलब्ध होगी।
मार्च 2012 को स्टेट बैंक के पास 15.39 करोड़ बचत बैंक खाते थे। वित्त वर्ष 2011.12 के दौरान बैंक ने 2.19 करोड़ खाते खोले।
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में महानगरों में बचत खाते में न्यूनतम 10,000 रुपए बकाया रखने का नियम है। (एजेंसी)
एसबीआई
एसबीआई के बचत खाते पर न्यूनतम राशि की शर्त समाप्त
एसबीआई ने नए ग्राहकों को आकषिर्त करने के लिए अपने बचत खातों पर न्यूनतम अधिशेष राशि की शर्त समाप्त कर दी है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.