जुलाई से एसी, प्रथम श्रेणी के रेल किराए बढ़ेंगे!

भारतीय रेल की सभी वातानुकूलित श्रेणियों और प्रथम श्रेणी के किराए में एक जुलाई से 3.6 फीसदी का इजाफा हो सकता है।

नई दिल्ली: भारतीय रेल की सभी वातानुकूलित श्रेणियों और प्रथम श्रेणी के किराए में एक जुलाई से 3.6 फीसदी का इजाफा हो सकता है।
किराए बढ़ने की संभावना इस बात से लगाई जा रही है क्योंकि वित्त मंत्रालय की ओर से रेलवे को दी जाने वाली सेवा कर में छूट को आगे बढ़ाने की बहुत कम उम्मीद है।
मंत्रालय के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि किराए में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि रेलवे 5,500 से 6,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बोझ सहन करने की स्थिति में नहीं है।
सू़त्रों का कहना है कि रेल मंत्री मुकुल रॉय ने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर सेवा कर अदा करने से छूट का आग्रह किया था, लेकिन इस पर अभी कुछ नहीं हुआ है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.