'सैनिकों की मौत पर एंटनी ने शोक जताया'

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग और गुरेज क्षेत्रों में हिमस्खलन से प्रभावित सैन्य शिविरों में सैनिकों की मौत पर गहरा शोक जताया।

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग और गुरेज क्षेत्रों में हिमस्खलन से प्रभावित सैन्य शिविरों में सैनिकों की मौत पर गहरा शोक जताया।

 

मृतकों के परिजन को दिए गए संदेश में एंटनी ने कहा, ‘इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों और नजदीकियों के साथ हैं, प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए लोग जल्द ही ठीक हो जाए।’ रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों को सभी प्रकार की सहायता और पुनर्वास के साधन मुहैया कराएगी।

 

गंडेरबल और बांदीपुरा जिलों में दो सैन्य शिविरों पर हुए हिमस्लखन में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई के फंसे होने की आशंका है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.