फलक को गोद लेने वालों की लंबी कतार
Advertisement
trendingNow112916

फलक को गोद लेने वालों की लंबी कतार

दो वर्ष की बच्ची फलक की दुर्दशा से व्यथित भारतीय और विदेशी लोगों ने चिकित्सकों से संपर्क कर उसे गोद लेने की इच्छा जताई है।

नई दिल्ली : दो वर्ष की बच्ची फलक की दुर्दशा से व्यथित भारतीय और विदेशी लोगों ने चिकित्सकों से संपर्क कर उसे गोद लेने की इच्छा जताई है।

 

फलक की चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक कनाडा और अमेरिका के नागरिकों सहित 50 लोगों ने उन्हें पत्र लिखकर उसे गोद लेने की इच्छा जताई है।

 

उसकी चिकित्सा कर रहे न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक अग्रवाल ने कहा, (फलक को) गोद लेने की इच्छा देश के अंदर और बाहर दोनों जगहों से ई-मेल भेजकर जताई गई है। अमेरिका और कनाडा में रह रहे लोगों ने भी मेल भेजकर उसे गोद लेने की बात कही है जबकि उसकी स्थिति खराब बनी हुई है।

 

 

उन्होंने कहा, उन्होंने यह भी कहा कि वे उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। हमने उनकी इच्छा की प्रशंसा की है और कहा है कि हमारा मुख्य उद्देश्य पहले उसे गंभीर स्थिति से बाहर निकालना है और गोद लेने से संबंधित या अन्य मुद्दे हमारे हाथ में नहीं हैं।

 

फलक को 37 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था ओैर उस समय उसके सिर में गंभीर चोट थी, उसके टूटे हुए हाथ थे, पूरे बदन पर कटने के निशान थे और उसके गाल को गर्म इस्त्री से दागा गया था। जीवन बचाने के लिये 18 जनवरी से पांच सर्जरी होने के बावजूद बच्ची बेहोश है और अब तक वेंटीलेटर पर है। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news