अन्ना को शबाना का समर्थन

अदाकार और समाजसेवी शबाना आज़मी ने अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन किया है.

[caption id="attachment_3687" align="alignnone" width="300" caption="शबाना आज़मी"][/caption]

मुंबई: अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त कर रहीं अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते हर किसी की इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए.

उन्होंने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण वहां के लोग और किसी मुद्दे पर उनका नजरिया होता है. लोकतंत्र में लोगों को सक्रिय भागीदार होना चाहिए न कि निष्क्रिय प्राप्तकर्ता. ऐसा कहने का मतलब यह है कि हमें भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले अन्ना हजारे को समर्थन देना चाहिए.

पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी अन्ना की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली व देश के अन्य स्थानों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों से इतर यह बात भी कहती हैं कि कानून बनाने का काम संसद का है.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.