चेन्नई : रजनीकांत, अजित कुमार व कमल हासन जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियों ने मंगलवार को श्रीलंकाई तमिलों के खिलाफ हुए कथित अपराध के विरोध में साउथ इंडियन फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन (एसआईएफएए) द्वारा आयोजित एक दिन के अनशन में हिस्सा लिया।
नदीगार संगम के नाम से चर्चित एसआईएफएए की अगुवाई में आयोजित मूक प्रदर्शन के दौरान दक्षिण के बड़े कलाकार विक्रम, शरत कुमार, प्रकाश राज भाग्यराज, राधा रवि, सत्यराज, शिवकुमार, सूर्या, कार्ती, भारत, उदयनिधि स्टालिन, धंशिका, मोनिका, विशाल कृष्णा और चंद्रशेखर टी.नगर स्थित अनशन स्थल पहुंचे। यहां हालांकि, न तो कोई माइक था और न ही कोई भाषण दिया गया।
एसआईएफएए के एक सदस्य ने कहा कि माइक्रोफोन इस्तेमाल न करने की वजह यह है कि हम नहीं चाहते कि गुस्सा भड़के। इससे मौका मिल जाएगा, लोग बाहर निकलने लगेंगे और गैरवाजिब रूप से तनाव बढ़ जाएगा। इस अनशन के दौरान शहर के सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे तथा इसका समापन शाम छह बजे होगा। (एजेंसी)
श्रीलंकाई तमिल
श्रीलंकाई तमिलों के समर्थन में रजनीकांत व हासन
रजनीकांत, अजित कुमार व कमल हासन जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियों ने मंगलवार को श्रीलंकाई तमिलों के खिलाफ हुए कथित अपराध के विरोध में साउथ इंडियन फिल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन (एसआईएफएए) द्वारा आयोजित एक दिन के अनशन में हिस्सा लिया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.