Trending Photos
ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिल्म ओम शांति ओम में अपने मजाक मामले को लेकर अभिनेता मनोज कुमार ने मंगलवार को निर्माता कंपनी इरोस इंटरनेशनल और अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ केस दायर किया है। मनोज कुमार ने अंधेरी स्थित अदालत में अर्जी दी है। इस केस की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। गौर हो कि उक्त फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी।
गौरतलब है कि फिल्म ओम शांति ओम में खुद का मजाक उड़ाने से जुड़े दृश्यों को हटाए बिना जापान में इसे रिलीज करने को लेकर कुमार नाराज हैं और इसके लिए वह 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग करेंगे, क्योंकि शाहरुख खान ने उनकी माफी को भी मजा में उड़ा दिया है। मनोज कुमार ने कहा कि उन दृश्यों को हटाए बिना फिल्म को जापान में रिलीज किया गया। मैंने उन्हें दो बार माफ किया, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
विवाद है कि फिल्म ओम शांति ओम जापान में आपत्तिजनक सीन के साथ प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में पुराने हीरो मनोज कुमार का मजाक उड़ाया गया जिसे लेकर भारत में पहले विवाद में उठा था जिसे बाद में आपसी समझौते से फिल्म से हटा दिया गया था। पर जापान में प्रदर्शन के दौरान नहीं हटाए गए। मनोज कुमार का कहना है कि शाहरुख और फराह खान ने उनके साथ-साथ कोर्ट के सामने किए अपने वायदे को भी पूरा नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले जब इस फिल्म के सीन को लेकर आपत्ति जताई थी तब इसे वापस ले लिया था।
शाहरुख और उनकी कंपनी के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही भी हो सकती है क्योंकि 2008 में अदालत ने उनसे फिल्म के सभी प्रिंटों और प्रसारण सामग्रियों से उन दृश्यों को हमेशा के लिए हटाने के लिए कहा था।