Aeroflex Industries IPO: शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए पैसा कमाने का मौका, इस तारीख को खुल रहा नया IPO
Advertisement
trendingNow11824382

Aeroflex Industries IPO: शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए पैसा कमाने का मौका, इस तारीख को खुल रहा नया IPO

Share Market: आईपीओ के तहत 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी की प्रमोटर यून‍िट...सैट इंडस्ट्रीज और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 1.75 करोड़ इक्‍व‍िटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगी.

Aeroflex Industries IPO: शेयर बाजार के न‍िवेशकों के ल‍िए पैसा कमाने का मौका, इस तारीख को खुल रहा नया IPO

Upcoming IPO: अगर आप भी शेयर बाजार में न‍िवेश करने के शौकीन हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, आपके पास न‍िवेश पर फ‍िर से कमाई करने का मौका आ गया है. स्टेनलेस स्टील के होज बनाने वाली एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Ltd.) का आईपीओ (IPO) 22 अगस्त को खुलकर 24 अगस्त को बंद होगा. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, एंकर निवेशक 21 अगस्त को शेयर के लिए बोली लगा सकेंगे.

आईपीओ के तहत 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी की प्रमोटर यून‍िट...सैट इंडस्ट्रीज और इटालिका ग्लोबल एफजेडसी 1.75 करोड़ इक्‍व‍िटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगी. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज को पिछले सप्ताह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से आईपीओ (IPO) की मंजूरी मिल गई थी.

आईपीओ से म‍िलने वाले पैसे का इस्‍तेमाल लोन री-पेमेंट, वर्क‍िंग कैप‍िटल की जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस बीच, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड‍िंग के लिए उपलब्ध हैं. बाजार के जानकारों के अनुसार एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर ग्रे मार्केट में ₹35 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी
बाजार के जानकारों के अनुसार, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹35 है.
कंपनी ने सार्वजनिक पेशकश का मूल्य बैंड ₹102 से ₹108 प्रति इक्‍व‍िटी शेयर तय किया है.
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 22 अगस्त को खुलेगा, यह 24 अगस्त 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा.
एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ का लॉट साइज में 130 कंपनी के शेयर शामिल होंगे.
एक लॉट में 130 कंपनी शेयर शामिल हैं, एक खुदरा निवेशक को आईपीओ के आवेदन करने के लिए न्यूनतम ₹14,040 ( ₹108 x 130) की आवश्यकता होगी.

Trending news