Digikore Studios IPO Listing: 171 वाला आईपीओ 270 रुपये पर ल‍िस्‍ट, एक ही लॉट में 79000 का फायदा; न‍िवेशक भी गदगद
Advertisement
trendingNow11899579

Digikore Studios IPO Listing: 171 वाला आईपीओ 270 रुपये पर ल‍िस्‍ट, एक ही लॉट में 79000 का फायदा; न‍िवेशक भी गदगद

Share Market Update: शेयर ल‍िस्‍ट‍िंग के रेट 270 रुपये के ह‍िसाब से 800 शेयर का कुल मूल्‍य 2.16 लाख रुपये हो गया. यानी 1,36,800 रुपये का न‍िवेश करने वाले को सीधा 79,200 रुपये का फायदा हुआ है.

Digikore Studios IPO Listing: 171 वाला आईपीओ 270 रुपये पर ल‍िस्‍ट, एक ही लॉट में 79000 का फायदा; न‍िवेशक भी गदगद

Digikore Studios IPO: शेयर बाजार में चल रही ग‍िरावट के बीच प‍िछले द‍िनों में कुछ आईपीओ (IPO) ने बेहतर प्रदर्शन क‍िया है. स्‍टॉक मार्केट में बुधवार को डिजीकोर स्टूडियोज लिमिटेड (Digikore) के आईपीओ ने धांसू एंट्री की है. ड‍िजीकोर का आईपीओ बुधवार को एनएसई पर 57% प्रीमियम के साथ 270 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार के शुरुआती सत्र में ही शेयर में 5 प्रत‍िशत का अपर सर्क‍िट लग गया और यह 283.50 रुपये तक पहुंच गया.

168-171 रुपये का इश्यू प्राइस रखा गया

आईपीओ के लिए कंपनी की तरफ से 168-171 रुपये का इश्यू प्राइस रखा गया था. इसके एक लॉट में 800 शेयर थे, यानी ज‍िसने एक लॉट ल‍िया उसे 1,36,800 रुपये का निवेश करना पड़ा. शेयर ल‍िस्‍ट‍िंग के रेट 270 रुपये के ह‍िसाब से 800 शेयर का कुल मूल्‍य 2.16 लाख रुपये हो गया. यानी 1,36,800 रुपये का न‍िवेश करने वाले को सीधा 79,200 रुपये का फायदा हुआ है. यद‍ि क‍िसी ने एक लॉट पर भी दांव लगाया तो उसे आज बंपर फायदा हुआ है.

आईपीओ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था
25 से 27 स‍ितंबर तक खुले इस आईपीओ को न‍िवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. तीन द‍िन में इसका 281.58 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी इस शेयर ने अच्‍छे मुनाफे का संकेत द‍िया था. डिजीकोर ने इस आईपीओ के जर‍िये 30.48 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है. कंपनी इस रकम से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट और ऑफर-संबंधी खर्च भी इस पैसे से क‍िये जाएंगे.

कंपनी फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापन के लिए विजुअल इफेक्ट्स (VFX) से जुड़ी सर्विस देती है. साल 2000 में शुरू हुआ डिजीकोर स्टूडियोज लिमिटेड एक विजुअल इफेक्ट स्टूडियो है. जून तिमाही तक कंपनी का रेवेन्यू 1,186.49 लाख रुपये, कुल नेटवर्थ 813.30 लाख रुपये और रिजर्व एंड सरप्लस 912.25 लाख रुपये है.

Trending news