FPI कर रहे जमकर खरीदारी, शेयर बाजार में आ सकती है तेजी, 10 दिन में डाले 9800 करोड़
Advertisement
trendingNow11733833

FPI कर रहे जमकर खरीदारी, शेयर बाजार में आ सकती है तेजी, 10 दिन में डाले 9800 करोड़

Foreign Portfolio Investors in June: आपको बता दें मई में एफपीआई ने शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये डाले थे. इसके अलावा जून महीने में सिर्फ 11 दिनों में 9,800 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पहले जनवरी-फरवरी में उन्होंने शेयरों से 34,000 करोड़ रुपये निकाले थे.

FPI कर रहे जमकर खरीदारी, शेयर बाजार में आ सकती है तेजी, 10 दिन में डाले 9800 करोड़

Foreign Portfolio Investors: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) में निवेश का सिलसिला जारी है. उन्होंने जून में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 9,800 करोड़ रुपये डाले हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की मजबूत वृद्धि तथा शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन की वजह से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों में पैसा लगा रहे हैं.

मई में डाले थे 43,838 करोड़ 
इससे पहले उन्होंने मई में शेयरों में 43,838 करोड़ रुपये डाले थे. यह उनके निवेश का नौ माह का उच्चस्तर था. अप्रैल, 2023 में शेयरों में उनका निवेश 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले जनवरी-फरवरी में उन्होंने शेयरों से 34,000 करोड़ रुपये निकाले थे.

जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार लगातार चढ़ रहे हैं. ऐसे में आगे एफपीआई के लिए मूल्यांकन चिंता का विषय हो सकता है. साथ ही सख्त नियामकीय नियमों की वजह से भी भारतीय बाजार में विदेशी कोषों के प्रवाह पर कुछ अंकुश लग सकता है.

9,788 करोड़ रुपये डाले 
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एक से नौ जून के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 9,788 करोड़ रुपये डाले हैं. शेयरों के अलावा एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में ऋण या बॉन्ड बाजार में 592 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस साल अबतक विदेशी निवेशक शेयरों में 39,000 करोड़ रुपये और बॉन्ड बाजार में 8,100 करोड़ रुपये लगा चुके हैं.

Trending news