Gold Price Today: खुशखबरी! सोने में ग‍िरावट का सिलस‍िला जारी, चांदी में तेजी; 60000 से नीचे आया गोल्‍ड
Advertisement
trendingNow11702276

Gold Price Today: खुशखबरी! सोने में ग‍िरावट का सिलस‍िला जारी, चांदी में तेजी; 60000 से नीचे आया गोल्‍ड

Gold Silver Price: मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी जा रही है. लेक‍िन राहत की बात यह है क‍ि यहां पर सोना 60,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर से नीचे चल रहा है. दोनों कीमती धातुओं के रेट में आई ग‍िरावट से आम जनता ने राहत की सांस ली है.

Gold Price Today: खुशखबरी! सोने में ग‍िरावट का सिलस‍िला जारी, चांदी में तेजी; 60000 से नीचे आया गोल्‍ड

Gold Price 19th May: सोने की कीमत में लगातार तीसरे द‍िन सर्राफाब बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही है. हालांक‍ि चांदी की कीमत में कल के मुकाबले आज तेजी देखी जा रही है. प‍िछले काफी समय से सोने और चांदी के रेट में उठा-पटक चल रही है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी जा रही है. लेक‍िन राहत की बात यह है क‍ि यहां पर सोना 60,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर से नीचे चल रहा है. दोनों कीमती धातुओं के रेट में आई ग‍िरावट से आम जनता ने राहत की सांस ली है.

चांदी भी ग‍िरकर 72,000 रुपये के नीचे

प‍िछले द‍िनों तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना एमसीएक्‍स पर 60,000 रुपये के नीचे और सर्राफा बाजार में 61,000 रुपये के नीचे चल रहा है. चांदी भी ग‍िरकर 72,000 रुपये के नीचे आ गई है. शुक्रवार को दोनों बाजार में म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा है. सोने-चांदी लेने का प्‍लान कर रहे लोगों के ल‍िए इस समय दोनों ही धातुओं के भाव में थोड़ी राहत है. पहले के मुकाबले खरीद करने में आपका पैसा भी बच जाएगा.

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही
हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी में तेजी और सर्राफा बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही है. सोने और चांदी प‍िछले द‍िनों चढ़कर र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. एक्‍सपर्ट ने उम्‍मीद जताई है क‍ि इस बार द‍िवाली के मौके पर गोल्‍ड 65,000 रुपये तक और चांदी का भाव 80,000 रुपये तक पहुंच सकता है.

MCX बाजार में तेजी
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी गई. शुक्रवार को MCX पर सोना 169 रुपये की तेजी के साथ 59935 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 557 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की तेजी के साथ 72700 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है. इससे पहले गुरुवार को सोना 59723 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 72837 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में म‍िला-जुला रुख
सर्राफा बाजार की कीमत https://ibjarates.com की तरफ से हर दोपहर 12 बजे जारी की जाती हैं. शुक्रवार के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. यानी चांदी में तेजी और सोने में ग‍िरावट देखी गई. शुक्रवार को जारी रेट के अनुसार सोना 172 रुपये ग‍िरकर 60302 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 338 रुपये की तेजी के साथ 71834 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले गुरुवार को चांदी का रेट 71496 रुपये पर और सोना 60474 रुपये पर बंद हुआ था.

शुक्रवार को 23 कैरेट वाले सोने के रेट में भी ग‍िरावट आई और यह 60061 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. इसी तरह 22 कैरेट वाला सोना 55237 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45227 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी के रेट में प‍िछले कुछ समय से लगातार ग‍िरावट चल रही है.

Trending news