Gold Price Today: सोने और चांदी के रेट में राहत बरकरार, आज तेजी के बाद यहां पहुंचे 10 ग्राम के रेट
Advertisement
trendingNow11776425

Gold Price Today: सोने और चांदी के रेट में राहत बरकरार, आज तेजी के बाद यहां पहुंचे 10 ग्राम के रेट

Gold Silver Price: मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना 46 रुपये की तेजी के साथ 58819 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 163 रुपये चढ़कर 71280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है.

Gold Price Today: सोने और चांदी के रेट में राहत बरकरार, आज तेजी के बाद यहां पहुंचे 10 ग्राम के रेट

Gold Price 12th July: सोने और चांदी के रेट के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद प‍िछले कुछ समय से इनमें ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने और चांदी दोनों में ही मामूली तेजी देखी गई. यह तेजी सर्राफा बाजार के अलावा मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी देखी जा रही है. हालांक‍ि, सोना र‍िकॉर्ड लेवल से करीब 3000 और चांदी 7000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग‍िरकर कारोबार कर रही है. अब दोनों कीमती धातुओं के रेट नीचे आए हैं तो लोगों ने राहत की सांस ली है.

MCX पर सोने-चांदी के रेट में तेजी

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. MCX पर सोना 46 रुपये की तेजी के साथ 58819 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 163 रुपये चढ़कर 71280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58773 रुपये और चांदी 71117 रुपये प्रति क‍िलो के भाव पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में तेजी
सर्राफा बाजार के रेट इंड‍िया बुल‍ियन एंड ज्‍वैलर्स एसोस‍िएशन (IBJA) की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं. बुधवार को वेबसाइट https://ibjarates.com की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 21 रुपये की मामूली तेजी के साथ 58887 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखी गई. दूसरी तरफ चांदी भी 62 रुपये चढ़कर 70880 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई. मंगलवार को सोना 58866 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70800 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी.

बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना चढ़कर 58651 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 53941 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट वाला 44165 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.

Trending news