HCL Tech: इन दिनों कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं. तिमाही नतीजों के जरिए कंपनियों के मुनाफे और घाटे का आंकलन किया जाता है. अब एचसीएल टेक ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बेहतर प्रॉफिट इस तिमाही में दर्ज किए हैं. इस बार कंपनी की ओर से पिछली बार से 10 फीसदी से ज्यादा प्रॉफिट दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्तीय परिणाम
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने बीते वित्त वर्ष (2022-23) की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 3,983 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.85 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने गुरुवार को जनवरी-मार्च, 2023 के वित्तीय परिणाम जारी किए.


                                                                                                                                                                                                             


इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

एचसीएल टेक
इस दौरान परिणाम जारी करते हुए कंपनी की ओर से कहा गया कि इस अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 3,983 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,599 करोड़ रुपये था. हालांकि दिसंबर 2022 तिमाही की तुलना में एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ करीब तीन प्रतिशत घट गया है. बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,096 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.


शेयर बाजार
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी और अंतिम तिमाही में उसकी परिचालन आय करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये हो गई. मार्च 2022 की तिमाही में यह 22597 करोड़ रुपये रही थी. हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में कंपनी की आय घट गई है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 26,700 करोड़ रुपये रही थी.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|