HDFC के मेगा मर्जर के बाद बैंक को म‍िली यह खुशखबरी, न‍िवेशकों को होगा फायदा?
Advertisement
trendingNow11783494

HDFC के मेगा मर्जर के बाद बैंक को म‍िली यह खुशखबरी, न‍िवेशकों को होगा फायदा?

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक ने हाल अपनी हाउस‍िंग फाइनेंस कंपनी की मूल कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय किया है. बैंक का मुनाफा बढ़ने के बाद एचडीएफसी के शेयर में तेजी देखी जा सकती है.

HDFC के मेगा मर्जर के बाद बैंक को म‍िली यह खुशखबरी, न‍िवेशकों को होगा फायदा?

HDFC Bank Merger: एचडीएफसी बैंक का मेगा मर्जर के बाद बैंक के ल‍िए बड़ी खुशबखरी आई है. इस मर्जर के साथ ही एचडीएफसी देश का सबसे बड़ा और दुन‍िया चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. अब प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 29.13 प्रतिशत बढ़कर 12,370.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एचडीएफसी बैंक ने हाल अपनी हाउस‍िंग फाइनेंस कंपनी की मूल कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय किया है. बैंक का मुनाफा बढ़ने के बाद एचडीएफसी के शेयर में तेजी देखी जा सकती है.

9,579 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था

इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक ने 9,579.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. पिछली जनवरी-मार्च की तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 12,594.47 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 61,021 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 44,202 करोड़ रुपये रही थी.

तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन खर्च बढ़कर 15,177 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,355 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही यानी 30 जून, 2023 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 1.17 प्रतिशत रहीं. मार्च तिमाही के अंत में यह 1.12 प्रतिशत और एक साल पहले की समान तिमाही में 1.28 प्रतिशत थीं.

Trending news