Train Ticket: भारतीय रेलवे लोगों को समय-समय पर कुछ न कुछ सुविधा देता रहता है. वहीं हाल ही में कई नई ट्रेने भी चलाई गई है. इस बीच रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन विकसित किए जाने की परियोजना पर काम जारी है और रेलवे नये जमाने के इस हरित ईंधन से दौड़ने वाली रेलगाड़ी का परीक्षण मौजूदा वित्त वर्ष में ही शुरू करना चाहता है. लाहोटी ने बताया, ‘‘उत्तर रेलवे ने हाइड्रोजन ट्रेन विकसित करने का ठेका पहले ही दे दिया है और इस पर काम चल रहा है.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाइड्रोजन ट्रेन
उन्होंने कहा कि चूंकि हाइड्रोजन ट्रेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई तकनीकी है और देश में पहली बार ऐसी ट्रेन विकसित हो रही है, इसलिए रेलवे इसे तैयार करने के लिए बेहद सख्त समयसीमा तय करने के बजाय इस परियोजना को उम्दा तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से काम कर रहा है. लाहोटी ने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि देश में इसी वित्त वर्ष में हाइड्रोजन ट्रेन का परीक्षण शुरू हो जाए.’’


इंडियन रेलवे
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश में हाइड्रोजन से ट्रेन चलाना बहुत बड़ी तकनीकी सफलता होगी. उन्होंने कहा,‘‘विश्वभर में हाइड्रोजन ट्रेन की तकनीक अभी विकास के क्रम में है. हम जैसे-जैसे इस नयी तकनीक को सीखेंगे, इसे वैसे-वैसे आगे बढ़ाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि देश में 75 वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए रेलवे हर महीने औसतन ऐसी तीन रेलगाड़ियां चला रहा है.


रेलवे बोर्ड
लाहोटी इंदौर और इसके आसपास चल रहीं रेल परियोजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित विभागीय बैठक में शामिल होने आए थे. रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इंदौर रेलवे स्टेशन को नए सिरे से विकसित किए जाने, महू-खंडवा रेल मार्ग को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए.


जरूर पढ़ें:                                                                                                                                                                                                                                                                                                                  


सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा
बैंकों ने बढ़ाई ब्‍याज दर, होम लोन लेने वालों ने बनाया र‍िकॉर्ड; जान‍िए क्‍या है यह? Swiggy से खाना मंगाने वालों को झटका! अब ग्राहकों को देना होगा यह एक्‍सट्रा चार्ज
PM Kisan पर केंद्रीय कृष‍ि मंत्री ने की ऐसी घोषणा, सुनकर खुशी से उछल पड़े देश के सभी क‍िसान Tax Payers पर मेहरबान हुईं व‍ित्‍त मंत्री, आ गया नया स‍िस्‍टम; टैक्‍स चोरी की तो पकड़े जाओगे
Adani Group पर अभी नहीं आएगी SEBI की र‍िपोर्ट, अदालत में की यह अपील Q4 Result: इन दो बैंक को हुआ तगड़ा मुनाफा, अकाउंट है तो फटाफट जानें ये अपडेट
Income Tax: सरकार ने कर दिया ऐलान, ITR भरते वक्त इन फॉर्म का रखें ध्यान, एक गलती पड़ेगी भारी Pension News: पेंशनर्स की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ गई पेंशन, हर महीने एक्स्ट्रा मिलेंगे 23,300 रुपये!