Multibagger Stock: झुनझुनवाला ने भी डाला था इस शेयर में पैसा, एक लाख रुपये को बना दिया 56 लाख
Share Market में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे ही शेयर के बारे में आज हम बात करने वाले हैं, जिसने 10 साल के अंदर ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस शेयर में झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Share Price: शेयर बाजार में अगर कोई शेयर शानदार रिटर्न दे जाए तो निवेशकों की मौज हो जाती है. वहीं शेयर बाजार के दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला ऐसे निवेशकों में शामिल थे, जिन्होंने जो कंपनियां चुनीं, उन्होंने उनको शानदार रिटर्न कमाकर दिया है. वहीं राकेश झुनझुनवाला आज हमारे बीच नहीं है. ऐसे में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला अपने पति के पोर्टफोलियो को मैनेज कर रही हैं. इस पोर्टफोलियो में अब रेखा झुनझुनवाला के पास ऐसा स्टॉक है, जिसमें अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
ये है शेयर
इस कंपनी के शेयर का नाम Escorts Kubota है. 10 साल में ही इस शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार कमाई करवाई है. एक वक्त में शेयर की कीम 100 रुपये से भी कम थी लेकिन अब शेयर का भाव 2000 रुपये के भी पार जा चुका है. 10 साल पहले शेयर का दाम 50 रुपये से भी कम था. 28 मार्च 2013 को एनएसई पर इस शेयर की क्लोजिंग प्राइज 49.50 रुपये थी. हालांकि अब 18 अगस्त 2023 शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग भाव 2841.95 रहा है.
इनकी है हिस्सेदारी
Escorts Kubota दुनिया भर में ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए कृषि मशीनरी, निर्माण और सामग्री हैंडलिंग मशीनें और रेलवे उपकरण प्रदान करता है. इस कंपनी में 1.62% हिस्सेदारी के साथ रेखा झुनझुनवाला मौजूद हैं. Escorts Kubota शेयर का 52 वीक हाई 2874.35 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 1707.55 रुपये है.
निवेशक मालामाल
इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. ऐसे में अगर किसी ने साल 2013 में इस कंपनी के शेयर में 50 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो शख्स को 2000 शेयर हासिल होते. वहीं अब उन 2000 शेयर की कीमत 2840 रुपये के भाव के हिसाब से 56.80 लाख रुपये हो चुकी होती.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)