NTPC: एनर्जी प्रोड्यूसर कंपनी एनटीपीसी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. इन नतीजों में कंपनी की ओर से मुनाफा दर्ज किया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी प्रोड्यूसर कंपनी एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट करीब पांच प्रतिशत बढ़कर 4,854.36 करोड़ रुपये हो गया. एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनटीपीसी
वहीं एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 4,626.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. इस अवधि में एनटीपीसी की कुल आय एक साल पहले के 33,783.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,989.21 करोड़ रुपये हो गई. एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 4.25 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. कंपनी का दिसंबर तिमाही में औसत बिजली शुल्क 4.96 रुपये प्रति यूनिट रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.95 रुपये प्रति यूनिट था.


एनटीपीसी रिजल्ट
इस अवधि में एनटीपीसी के कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों ने 68.85 प्रतिशत क्षमता से उत्पादन किया जो साल भर पहले 67.72 प्रतिशत था. इस दौरान आयातित कोयला आपूर्ति एक साल पहले के 5.2 लाख टन से बढ़कर 15.7 लाख टन रही. हालांकि कंपनी के संयंत्रों को घरेलू कोयला आपूर्ति 5.496 लाख टन से घटकर 5.245 लाख टन पर आ गई.


एनटीपीसी शेयर
वहीं दिसंबर तिमाही के अंत में एनटीपीसी की अपने संयुक्त उद्यमों एवं इकाईयों के साथ मिलकर कुल स्थापित क्षमता 70,884 मेगावाट की हो गई. इस दौरान इसका सकल बिजली उत्पादन 75.67 अरब यूनिट से बढ़कर 78.64 अरब यूनिट पर पहुंच गया. बता दें कि एनएसई पर एनटीपीसी का 52वीक हाई 182.95 रुपये था. वहीं इसका 52वीक लो प्राइज 123.65 रुपये था. इसके साथ ही 27 जनवरी 2023 को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 165.90 रुपये था.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं