Pakka Limited NSE Listing: गन्‍ने की खोई से फूड प्‍लेट बनाती है अयोध्या की यह कंपनी, NSE में ल‍िस्‍ट‍िंग से चमकी क‍िस्‍मत
Advertisement
trendingNow11799774

Pakka Limited NSE Listing: गन्‍ने की खोई से फूड प्‍लेट बनाती है अयोध्या की यह कंपनी, NSE में ल‍िस्‍ट‍िंग से चमकी क‍िस्‍मत

National Stock Exchange: पैका लिमिटेड की कप प्लेट एक अच्छा विकल्प है, जो पर्यावरण को बचाने में मदद करती है. पैका लिमिटेड के उपाध्यक्ष वेद कृष्ण 42 साल पुरानी इस कंपनी के तेजी से विस्तार को देखकर उत्साहित हैं.

Pakka Limited NSE Listing: गन्‍ने की खोई से फूड प्‍लेट बनाती है अयोध्या की यह कंपनी, NSE में ल‍िस्‍ट‍िंग से चमकी क‍िस्‍मत

Pakka Limited: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की एक कंपनी एनएसई में ल‍िस्‍ट हुई है. गन्‍ने की खोई से इको-फ्रेंडली कप प्लेट बनाने वाली इस कंपनी का नाम पैका लिमिटेड है. पैका लिमिटेड की शुरुआत 1980 में हुई थी और यह भारत की सबसे बड़ी इको-फ्रेंडली कप प्लेट बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का अयोध्या में एक कारखाना है, यहां हर साल लाखों टन गन्‍ने की खोई से कप प्लेट बनाई जाती हैं. पैका लिमिटेड की कप प्लेट पूरी तरह से प्राकृतिक और बायोडिग्रेडेबल होती हैं. इन कप प्लेट को यूज करने के बाद किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता.

42 साल पुरानी कंपनी

पैका कंपनी की बनी कप-प्लेट का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी और अन्य आयोजनों में किया जाता है. यहां की बनी कप-प्लेट की क्‍वाल‍िट अच्‍छी और रेट बहुत मुनास‍िब हैं. पैका लिमिटेड की कप प्लेट एक अच्छा विकल्प है, जो पर्यावरण को बचाने में मदद करती है. पैका लिमिटेड के उपाध्यक्ष वेद कृष्ण 42 साल पुरानी इस कंपनी के तेजी से विस्तार को देखकर उत्साहित हैं. कंपनी ने हाल ही में ग्वाटेमाला में अपने संयंत्र विकास योजनाओं को पूरा किया है. साथ ही यूपी के अयोध्या में संयंत्र के लिए क्षमता विस्तार पर काम शुरू किया है.

प‍िछले द‍िनों कंपनी ने अपनी पहचान बदली
पैका लिमिटेड खाद्य उत्पादों के लिए रिजेनेरेटिव पैकेजिंग सॉल्‍यूशन उपलब्ध कराने वाली द‍िग्‍गज कंपनी है. कंपनी ने प‍िछले द‍िनों अपनी पहचान को भी बदल द‍िया है. इसका नाम यश पैका लिमिटेड से बदलकर पैका लिमिटेड कर दिया गया है. कंपनी पिछले दिनों एनएसई में लिस्ट हुई है. कृष्ण ने उम्‍मीद जताई क‍ि पैका लिमिटेड के पास भव‍िष्‍य का बहुत बड़ा बाजार है. वह कहते हैं, 'तेजी से बढ़ती बाजार में पैका काफी आगे है. पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग समाधान प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और हमें व‍िश्‍वास है क‍ि इससे बाजार में महत्वपूर्ण अंतर पैदा करेगा.'

कंपनी का प्रोडक्‍ट
पैका लिमिटेड गन्‍ने की खोई से बने कप प्लेट बनाती है. इसके बने उत्पाद पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल हैं. इन्हें यद‍ि आप मिट्टी में डाल देते हैं तो ये कुछ ही समय में कम्‍पोस्‍ट में बदल जाते हैं. पैका के उत्पादों की बाजार में डिमांड लगातार बढ़ रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2030 तक एक बिलियन डॉलर (8,250 करोड़ रुपये) के रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया है. पैका लिमिटेड के उत्पादों का प्रयोग करके आप पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते हैं. इसका इस्‍तेमाल करके आप सिंगल यूज प्लास्टिक का का यूज कम कर सकते हैं.

अयोध्या में होगा भारी-भरकम न‍िवेश
पैका ल‍िम‍िटेड की तरफ से इसके व‍िस्‍तार पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. कंपनी पर‍ियोजना पर करीब 550 करोड़ रुपये का न‍िवेश करेगी. कंपनी ग्वाटेमाला में 400 टन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाली यूनिट लगा रही है. इसमें 2025 तक उत्‍पादन शुरू होने की उम्‍मीद है.

Trending news