Post Office Scheme: अगर आप भी पैसों की बचत करने के लिए कोई स्कीम देख रहे हैं तो आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप 5,000 रुपये लगाकर बदले में 3,48,480 लाख रुपये पा सकते हैं. हमेशा से पोस्ट ऑफिस निवेश का एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit) के बारे में बताएंगे, जहां पर थोड़े से निवेश से ही आप लखपति बन सकते हैं.
इस समय सरकार पोस्ट ऑफिस की आरडी पर 5.8 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा दे रही है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम पर किसी भी तरह का रिस्क नहीं होता है. आपका पूरा पैसा सुरक्षित रहता है.
अगर आप पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में 5000 रुपये लगाते हैं तो 5 साल बाद यानी मैच्योरिटी पर आपको 3,48,480 रुपये मिलेंगे. इसमें आपको हर महीने 5000 रुपये का निवेश करना होगा तो इस हिसाब से आपका कुल निवेश 3 लाख रुपये का होगा, जिसमें 48,480 रुपये आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे.
पोस्ट ऑफिस की आरडी को आप 100 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं. आप एक बार 100 रुपये से अकाउंट ओपन करवा के इसो 10-10 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. वहीं, मैक्सिमम लिमिट की बात की जाए तो उसकी कोई भी सीमा नहीं है.
पोस्ट ऑफिस की आरडी में एक व्यक्ति कितने भी अकाउंट ओपन करवा सकता है. वहीं, आप 3 व्यक्तियों के साथ ज्वाइंट अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है.
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस आरडी के जरिए आप लोन भी ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की तरफ से इसमें लोन की सुविधा भी दी जा रही है. जब आप इसकी 12 किस्ते जमा कर देते हैं तो आपको 50 फीसदी तक लोन मिल जाएगा. लोन के ब्याज की बात की जाए तो वह आरडी पर मिलने वाले ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़