Advertisement
trendingPhotos1447245
photoDetails1hindi

Share Market: करोड़पत‍ि होने के चक्‍कर में लोगों ने खरीदे ये शेयर, अब न‍िवेशकों को कर रहे 'कंगाल'

Stock Market Update: स्‍टॉक मार्केट में ऐसे कई शेयर हैं ज‍िन्‍होंने साल 2021 में अच्‍छा परफॉर्म क‍िया लेक‍िन 2022 में उनसे जो उम्‍मीद की जा रही थी, वो वैसा परफॉर्म नहीं कर पाए. 2021 में तो ऐसे कई शेयर रहे ज‍िन्‍होंने न‍िवेशकों को मालामाल कर द‍िया. लेक‍िन आज हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं, ज‍िन्‍होंने 2021 में मालामाल करने के बाद 2022 में न‍िवेशकों को कंगाल कर द‍िया है.

1/5

पेटीएम का शेयर नवंबर 2021 में लिस्ट हुआ था. एक समय यह शेयर चढ़कर 1,955 रुपये पर पहुंच गया था. उस समय ज‍िसने भी इस शेयर में न‍िवेश क‍िया होगा, उसे इस समय बढ़ा नुकसान है. शुक्रवार को पेटीएम का शेयर 6 रुपये चढ़कर 546.40 रुपये पर बंद हुआ. एक लाख रुपये लगाने वालों की रकम इस समय घटकर 40 हजार रुपये रह गई है.

2/5

धानी सर्विसेज (Dhani Services) के शेयर का हाल भी कुछ अच्‍छा नहीं है. फरवरी 2021 में लाइफ टाइम हाई 268 रुपये पर पहुंचने वाला यह शेयर ग‍िरकर 48 रुपये पर आ गया है. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल भी 180.90 रुपये है.

3/5

3आई इंफोटेक (3I Infotech) का शेयर शुक्रवार को 42 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. दिसंबर 2021 में यह शेयर लाइफ टाइम हाई 119.30 रुपये पर था. लेक‍िन अब इसमें 52 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी जा रही है.

4/5

अक्टूबर 2021 में 1279.26 रुपये के स्‍तर पर पहुंच ने वाला आईआरसीटीसी (IRCTC) का शेयर शुक्रवार को ग‍िरकर 718 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. 52 हफ्ते के इस शेयर का हाई लेवल देखें तो यह 919.70 रुपये पर था. 1279 रुपये पर ज‍िसने भी इस शेयर में पैसा लगाया है वह आज बड़े नुकसान में है.

5/5

इंफो एज इंड‍िया का शेयर 7,465.40 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचने के बाद अब कंसोलिडेशन के फेज में है. यह शेयर अब टूटकर 3,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक साल के दौरान शेयर में करीब 36 प्रत‍िशत की ग‍िरावट दर्ज की गई.

ट्रेन्डिंग फोटोज़