Advertisement
photoDetails1hindi

Share Market Tips: शेयर बाजार में ग‍िरावट फ‍िर भी इन स्‍टॉक में होगा फायदा! एक्‍सपर्ट ने भी दी बॉय रेट‍िंग

Stocks to Buy: सोमवार को शेयर बाजार में आई तेजी के बाद सोमवार को इसमें फ‍िर से ग‍िरावट देखी गई. सोमवार को बैंकिंग और एफएमसीजी शेयर में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए. सोमवार को सेंसेक्स 468.38 अंक चढ़कर 61,806.19 अंक पर और निफ्टी 151.45 अंक की तेजी के साथ 18,420.45 अंक पर बंद हुआ था.

1/5

अमेर‍िकी बाजार में लगातार चौथे सत्र में ग‍िरावट के दौरान मंगलवार सुबह भारतीय शेयर बाजार ग‍िरावट के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 61,608.85 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी 18,340.30 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला जारी है. हालांक‍ि एक्‍सपर्ट ने इंट्रा डे के ल‍िए कुछ कंपन‍ियों के शेयर पर दांव लगाने का सुझाव द‍िया है.

2/5

सुमित बागड़‍िया ने र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज ल‍िम‍िटेड (RIL) के शेयर पर बॉय रेट‍िंग दी है. सुम‍ित ने इसे मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. आरआईएल का टारगेट प्राइज 2650 से 2680 रुपये तक रख सकते हैं. साथ ही इसका स्‍टॉप लॉस 2550 रुपये रखा जा सकता है.

3/5

सुमित बागड़‍िया ने अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर पर भी बॉय रेट‍िंग दी है. करंट मार्केट प्राइज पर शेयर को खरीदकर 4200 से 4250 रुपये का टारगेट प्राइस और 3980 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं.

4/5

अनुज गुप्‍ता की तरफ से फेडरल बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर को बॉय रेट‍िंग दी गई है. फेडरल बैंक को मौजूदा मार्केट प्राइस पर खरीदकर आप 155 रुपये का टारगेट रख सकते हैं और और 124 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. इसी तरह HDFC Bank के ल‍िए आप 1700 रुपये का टारगेट और 1584 का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं.

5/5

गणेश डोंगरे (Ganesh Dongre) ने डेल्‍टा कॉर्पोरेशन और केपीआईटी टेक्‍नोलॉजी के ल‍िए बॉय रेट‍िंग दी है. डोंगरे ने डेल्‍टा कॉर्पोरेशन को 222 रुपये पर खरीदकर 235 रुपये का टारगेट द‍िया है. इसके साथ 214 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं. केपीआईटी टेक्‍नोलॉजी को 711 रुपये पर खरीदकर 740 रुपये का टारगेट और 695 रुपये का स्‍टॉप लॉस रख सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़