Bal Jeevan Bima Yojana: बच्‍चे के ल‍िए रोजाना जमा करें ₹ 6, मैच्‍योर‍िटी पर इस सरकारी योजना में म‍िलेंगे लाखों रुपये
Advertisement
trendingNow11754215

Bal Jeevan Bima Yojana: बच्‍चे के ल‍िए रोजाना जमा करें ₹ 6, मैच्‍योर‍िटी पर इस सरकारी योजना में म‍िलेंगे लाखों रुपये

Post Office Scheme: आप रोजाना महज 6 रुपये का न‍िवेश करके अपने लाडले का भविष्य संवार सकते हैं. यहां न‍िवेश करने से आप बच्चे की पढ़ाई-लिखाई के लिए पहले से ही पैसा इकट्ठा कर सकते हैं.

Bal Jeevan Bima Yojana: बच्‍चे के ल‍िए रोजाना जमा करें ₹ 6, मैच्‍योर‍िटी पर इस सरकारी योजना में म‍िलेंगे लाखों रुपये

Post Office Saving Scheme: बदलती लाइफस्‍टाइल और जरूरतों के बीच पर‍िवार के ल‍िए न‍िवेश व‍िकल्‍पों को ध्‍यान में रखना आपके ल‍िए अभी से सजग रहना जरूरी है. लगातार बढ़ती महंगाई के बीच सेव‍िंग करना भी मुश्‍क‍िल होता है. लेक‍िन जीवन के शुरुआत से की गई सेव‍िंग ही आपकी भव‍िष्‍य की जरूरतों को पूरा करती है. अगर आप भी आप अभिभावक हैं तो बच्चे के भविष्य के ल‍िए आपको अभी से सोचना होगा. अभी से सेव‍िंग शुरू नहीं की तो भव‍िष्‍य में पढ़ाई और अन्य खर्च मैनेज करना मुश्किल हो जाएगा.

बच्चे की पढ़ाई-लिखाई के बेस्‍ट स्‍कीम

बच्‍चों की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए आप 'बाल जीवन बीमा योजना' के जर‍िये भविष्य को संवार सकते हैं. बाल जीवन बीमा योजना (Bal Jeevan Bima Yojana) पोस्ट ऑफिस योजना है. इसके तहत आप रोजाना महज 6 रुपये का न‍िवेश करके अपने लाडले का भविष्य संवार सकते हैं. यहां न‍िवेश करने से आप बच्चे की पढ़ाई-लिखाई के लिए पहले से ही पैसा इकट्ठा कर सकते हैं. आइये बात करते हैं इस बीमा योजना के बारे में...

दो बच्‍चों के ल‍िए ही होगा न‍िवेश
पोस्ट ऑफिस की तरफ से पेश की गई बाल जीवन बीमा योजना (Bal Jeevan Bima Yojana) में को बच्चे के माता-पिता की तरफ से ही खरीदा जा सकता है. योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें तय हैं. इसकी पहली शर्त यह है क‍ि 45 साल से ऊपर के अभिभावक इस योजना में निवेश नहीं कर सकते. आइए जानते हैं योजना से जुड़ी अन्‍य शर्तों के बारे में-

योजना की शर्तें
इस योजना में 5 से 20 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए निवेश किया जा सकता है.
योजना के तहत अभिभावक ही अध‍िकतम दो बच्चों के लिए पॉलिसी खरीद सकते हैं.
योजना में बच्चे के लिए आप रोजाना 6 रुपये से लेकर 18 रुपये तक प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
5 साल की उम्र में रोजाना 6 रुपये प्रीमियम जमा करना पड़ता है.
यद‍ि बच्‍चे की उम्र 20 साल है तो हर द‍िन 18 रुपये का प्रीम‍ियम देना होगा.
पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको 1 लाख रुपये की एक मुश्त राशि मिलेगी.

बाल जीवन बीमा योजना के फायदे
यद‍ि मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी होल्डर यानी माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे के प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है.
यदि बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का भुगतान कर दिया जाता है. इसके अलावा बोनस एश्योर्ड भी दिया जाता है.
पांच साल तक रेग्‍युलर प्रीमियम भरने के बाद यह पॉलिसी पेडअप पॉलिसी बन जाती है.
इस स्कीम के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही, सालान तौर पर निवेश कर सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज
बच्चों के आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
माता-पिता का आधार कार्ड

Trending news