Investment Tips: अब कम कमाई में करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है, आजमाएं एक्सपर्ट के ये फॉर्मूले
Advertisement
trendingNow11731809

Investment Tips: अब कम कमाई में करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है, आजमाएं एक्सपर्ट के ये फॉर्मूले

Investments Tips: कुछ लोग अच्छा पैसा कमाने के बाद भी दौलतमंद नहीं बन पाते और कुछ लोग कम कमाकर भी बढ़िया बैंक बैलेंस बना लेते हैं. आप नौकरी करते हों या बिजनेस, अब मोटी कमाई करना आपके लिए आसान है. यहां जानें कैसे

Investment Tips: अब कम कमाई में करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है, आजमाएं एक्सपर्ट के ये फॉर्मूले

Investment Tips: हम सभी यही सोचते हैं और हम देखते भी आई हैं कि अगर किसी की इनकम तगड़ी होती है तो उसे करोड़पति बनने में देर नहीं लगती. अब आप भी करोड़पति बन सकते हैं, इसके लिए आपको बस समझदारी से इन्वेस्टमेंट करना होगा.

आज हम आपके लिए एक्सपर्ट के कुछ ऐसे फॉर्मुले लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. यहां आप जान सकते हैं कि कैसे हर महीने सैलरी में से थोड़ी बचत करके भी आप करोड़पति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप कम कमाई में भी सही फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी और अनुशासन के साथ करोड़पति बन सकते हैं. 

निवेश करना का सही तरीका 
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो रुपया कमाने के साथ उसे सही जगह और सही तरीके से इन्वेस्टमेंट करना भी आना चाहिए. जहां पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना हो वहां पर निवेश करना चाहिए. अगर आप म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट और शेयर बाजार में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पहले ठीक से रिसर्च करें और फिर प्रोफेशनल से सलाह लें.

जोखिम कम हो इसके लिए दूसरी जगह पर भी निवेश करें. नियमित तौर पर अपनी इनकम की एक निश्चित राशि एलोकेट करके कंपाउंडिंग रिटर्न का लाभ उठाएं और मिलने वाले रिटर्न में इजाफा करें.

बहुत काम का है ये रूल 
इन्वेस्टमेंट के बाजार में एक बड़ा मजेदार रूल है 15*15*15 का. इस रूल के जरिए  आप लॉन्ग ड्यूरेशन में बड़ा फंड बना सकते हैं और इसमें आपको कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी. आइए जानते हैं क्या है ये रूल.

इस रूल के अनुसार अगर किसी 15 फीसदी रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम या शेयर में 15 साल के लिए हर महीने 15 हजार रुपये का निवेश करें तो उससे एक करोड़ का फंड तैयार हो सकता है. कंपाउंडिंग के कारण यह फंड आसानी से तैयार हो जाएगा. लॉन्ग ड्यूरेशन में कई स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड 15 फीसदी और इससे ज्यादा का भी रिटर्न देते हैं.

सेविंग्स करना है जरूरी
एक्सपर्ट का कहना है कि सैलरी मिलते ही आपको सबसे पहले सेविंग्स की राशि जमा कर देना चाहिए. बचे रुपयों से अपनी पूरे महीने का खर्च चलाएं. अगर बचत की आदत बन जाएगी तो अच्छा फंड तैयार किया जा सकता है और फालतू के खर्च करने से भी बचेंगे.  इस फंड को सही जगह निवेश करके शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Trending news