Ratan Tata: टाटा ग्रुप की टाटा स्टील की भी इन दिनों यही स्थिति है. करीब एक साल पहले यह शेयर 120 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
Trending Photos
Tata Steel : देश और दुनिया में पहचान बनाने वाले टाटा ग्रुप की लिस्टेड कंपनियां पिछले कुछ समय से बिकवाली के दौर से गुजर रही हैं. टाटा ग्रुप की टाटा स्टील की भी इन दिनों यही स्थिति है. करीब एक साल पहले यह शेयर 120 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एक साल बाद आज 23 फरवरी 2023 को टाटा स्टील का शेयर मामूली तेजी के साथ 111.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. 6 अप्रैल 2022 को शेयर ने 52 हफ्ते के हाई लेवल 138.63 रुपये पर पहुंचा था. इसके बाद 23 जून, 2022 को शेयर 52 सप्ताह के लो लेवल 82.71 रुपये पर टच किया था.
एक साल के दौरान 6 प्रतिशत की गिरावट
टाटा स्टील के शेयर में एक साल के दौरान 6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. एक महीने में शेयर में 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. दो साल में शेयर 66.92 प्रतिशत का रिटर्न देने में कामयाब हुआ है. तीन साल के दौरान निवेशकों को 152.31 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैपिटल 136801.87 करोड़ रुपये है. जानकार इस शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्टर रिसर्च ने टाटा स्टील के 12 महीने में 130 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई है. जानकारों को उम्मीद है कि जल्द यह शेयर 122-128 रुपये तक जा सकता है.
दिसंबर तिमाही के नतीजे
मौजूदा वित्तीय वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील को 2502 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. टाटा स्टील का कहना है खर्च बढ़ने के कारण मुनाफे में गिरावट आई है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9598.16 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. कंपनी की कुल आय 60,842 करोड़ से घटकर 57,354 रुपये रह गई.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे