IPO: सिर्फ ₹14100 लगाकर कमाई का मौका, दूसरे दिन 10.63 गुना हुआ सब्सक्राइब
Advertisement
trendingNow11841296

IPO: सिर्फ ₹14100 लगाकर कमाई का मौका, दूसरे दिन 10.63 गुना हुआ सब्सक्राइब

IPO News Update: अब विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia IPO) का आईपीओ ओपन हो गया है. IPO को दूसरे दिन शुक्रवार को 10.63 गुना अभिदान मिला है. 

IPO: सिर्फ ₹14100 लगाकर कमाई का मौका, दूसरे दिन 10.63 गुना हुआ सब्सक्राइब

IPO News Update: शेयर बाजार में कई आईपीओ इस समय सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहे हैं. एक के बाद एक कंपनियां बाजार में आईपीओ लेकर आ रही हैं. अब विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia IPO) का आईपीओ ओपन हो गया है. इस कंपनी का आईपीओ (IPO) 28 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह डिजाइनर और इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है. IPO को दूसरे दिन शुक्रवार को 10.63 गुना अभिदान मिला है. 

आइए चेक करें आईपीओ की डिटेल्स-
>> IPO ओपन होने की तारीख - 24 अगस्त 2023
>> कब क्लोज होगा - 28 अगस्त 2023
>> मिनिमम इंवेस्टमेंट - 14,100 रुपये
>> लॉट साइज - 150 शेयर
>> इश्यू साइज - 308.88 करोड़
>> प्राइस रेंज - 94-99 रुपये

कितने शेयरों के लिए अब तक मिली बोलियां?
NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 308.88 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,19,30,000 शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि बोलियां 23,30,33,100 शेयरों के लिए मिली हैं. गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 19.39 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) में 35 फीसदी अभिदान मिला है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) की श्रेणी में 12.88 गुना अभिदान मिला.

एंकर निवेशकों से जुटाए 92 करोड़

आईपीओ के तहत 3.12 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं. बता दें इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) नहीं है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने बुधवार को कहा था कि उसने बड़े (एंकर) निवेशकों से 92 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

क्या है कंपनी का कारोबार?

जोधपुर की कंपनी को केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के डिजायन एवं निर्माण का अनुभव है. कंपनी इस समय नौ राज्यों में परियोजनाओं पर काम कर रही है.

Trending news