कलकत्ता में मोदी से मिली ममता, कहा मैने विरोध जताया

ममता बनर्जी ने जैसी बात कही उनको जवाब वैसा नहीं मिला, पर उनको जो जवाब पीएम मोदी से मिला वह सुन्दर भी था और शानदार भी ..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2020, 10:37 AM IST
    • दो दिवसीय बंगाल यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    • राजयपाल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
    • ममता ने कहा -''हम सीएए का विरोध करते हैं''
    • प्रधानमंत्री का शालीन जवाब - वार्ता के लिये दिल्ली आइये
कलकत्ता में मोदी से मिली ममता, कहा मैने विरोध जताया

कोलकाता. दो दिवसीय बंगाल यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आज कोलकाता पहुँचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. लेकिन रंग में भंग करने के मूड से मोदी से मिलने पहुँच गईं ममता बनर्जी और कह दी अजीब सी बात. लेकिन ममता को जो जवाब मिला उसमें पीएम मोदी की गरिमा और गंभीरता की सुन्दर झलक मिली.

''हम सीएए का विरोध करते हैं''

कोलकाता एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राजयपाल जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की. लेकिन मान न मान मैं तेरी मेहमान के अंदाज़ से मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी वहां पहुँच गईं और उन्होंने मोदी से मुलाकात कर ही डाली. ममता के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री को बता दिया कि वे सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करती हैं और वे अपना विरोध जारी रखेंगी. 

प्रधानमंत्री ने दिया शालीन जवाब

शालीनता के लिए विख्यात प्रधानमंत्री मोदी ने ममता की कड़ी बात का बड़ा ही मुलायम उत्तर दिया. उन्होंने ममता से कहा कि मैं यहाँ दूसरे कार्यक्रमों हेतु आया हुआ हूँ. सीएए पर बात करने के लिए आप दिल्ली आइये.

राजयपाल ने किया स्वागत 

प्रधानमंत्री मोदी के कोलकाता पहुंचने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर तथा राज्य के शहरी विकास और नगरपालिका मंत्री फिरहाद खान ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री गवर्नर हाउस पहुंचे जहां गवर्नर से औपचारिक चर्चा के दौरान  उनसे मिलने पहुंच गईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. बाहर आ कर ममता ने अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने सीएए विरोध से अवगत करा दिया है.

फिर ममता पहुंची धरने पर 

मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन की ओर से सीएए के खिलाफ आयोजित धरने में हिस्सा लेने के लिए जा पहुंची. किन्तु अधिक अहम बात यहां ये है कि कल वे सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री के साथ एक कार्यक्रम के दौरान एक ही मंच साझा करने वाली है. और इतनी ही दिलचस्प बात ये भी है कि कल के बाद परसों 13 जनवरी को दिल्ली में सीएए विरोधी नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली हैं जिसमें ममता ने भाग लेने से इंकार कर दिया है. 

दो दिन का है पीएम मोदी का दौरा 

प्रधानमंत्री कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं. बंगाल के इस दौरे के दौरान वे चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे. 

ये भी पढ़ें. आ रहा है योगी का फार्मूला नंबर टू - यूपी में होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

ट्रेंडिंग न्यूज़