मुंबईः भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की नारेबाजी वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है. लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष ओवैसी ने हमलावार होने की जल्दबाजी में एक गलती कर दी. वह शायद खुद को गद्दारों की लाइन में खड़ा पाते हैं और एक कार्यक्रम के दौरान बकाएदे इसका ऐलान कर बैठे. अनुराग ठाकुर के बयान पर दिल्ली का चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है, लेकिन ओवैसी इस नारेबाजी को लेकर जो बयान दे रहे हैं, क्या वह खुद को गद्दार समझते हैं? क्योंकि अनुराग ठाकुर ने तो गद्दारों को गोली मारने की बात कही थी.
अनुराग ठाकुर को दी चुनौती
भारतीय जनता पार्टी नेता अनुराग ठाकुर के विवादित बयान पर विपक्ष उन पर हमलावर है. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ठाकुर को चुनौती दी कि वह देश में कोई भी जगह बताएं और वहां आकर ओवैसी को गोली मारें. नागपाड़ा के झूला मैदान में ओवैसी एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे.
Asaduddin Owaisi,AIMIM:I challenge you Anurag Thakur, to specify a place in India where you'll shoot me&I'm ready to come.Your statements will not create fear in my heart,because our mothers&sisters have come out in large numbers on roads,they've decided to save the country(28.1) pic.twitter.com/Mh3sj33voV
— ANI (@ANI) January 28, 2020
उन्होंने खुलेआम कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं अनुराग ठाकुर, आप देश में कोई जगह बताएं जहां आप मुझे शूट करेंगे और मैं आने के लिए तैयार हूं. आपके बयान मेरे दिल में डर नहीं पैदा करते हैं क्योंकि हमारी माताएं-बहनें बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी हैं और उन्होंने देश को बचाने का फैसला किया है.
CAA को बताया काला कानून
ओवैसी ने आगे कहा कि यह वतन को बचाने और गांधी के उसूलों को जिंदा रखने की लड़ाई है. उन्होंने कहा, आज हमें भाजपा छोड़ो का नारा लगाना पड़ेगा. CAA भारत के संसदीय लोकतंत्र के लिए बदनुमा और काला कानून है. जान लें कि ये महिलाएं संविधान को बचाने और गांधी-अंबेडकर की सोच को बरकरार रखने के लिए सड़क पर उतरी हैं. मोदी मुल्क की खूबसूरती को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
चुनाव आयोग ने ठाकुर को उनके हालिया विवादित नारेबाजी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है.उन्हें इसके लिए 30 जनवरी के दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया है.
चुनाव आयोग का शिकंजा, कपिल मिश्रा अगले 48 घंटे नहीं कर सकते प्रचार
रिठाला में आयोजित थी रैली
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और केंद्रीय मंत्री हैं. सोमवार को वह रिठाला में आयोजित भाजपा की एक रैली में संबोधन के लिए पहुंचे थे. यहां से विधानसभा सीच के लिए मनीष चौधरी भाजपा प्रत्याशी हैं. अनुराग ठाकुर ने रिठाला विधानसभा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से नारा लगवाए कि- देश के गद्दारों को.. तो रैली में शामिल लोगों ने बोला कि 'गोली मारो .... को. अनुराग मनीष चौधरी के पक्ष में वोट डालने की अपील के लिए पहुंचे थे. चुनाव आयोग ने इस पर नोटिस जारी किया है.
केरल सरकार के अनुरोध पर CAA समर्थक राज्यपाल ने इसके विरोध में पढ़ा प्रस्ताव