शाहीन बाग में 'बिरयानी' बांटता था दानिश, ISIS मॉड्यूल का भी बड़ा खुलासा

दानिश के बारे में जानकारी मिली है कि वह शाहीन बाग में खाना और पैसे देता था. दंगों में भी उसने पैसा और लोग मुहैया कराए. हालांकि वह खुद दंगे में शामिल नहीं रहा. जानकारी के मुताबिक पीएफआई में काउंटर इंटेलीजेंस का काम जांच अफसरों को निशाना बनाना है. पीएफआई के और भी लोग जांच के दायरे में हैं. जांच में ये सामने आ रहा है कि दंगे अचानक नहीं हुए. ट्रंप की विजिट फिक्स थी और उस समय दंगे की शुरुआत हुई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 10, 2020, 06:51 AM IST
शाहीन बाग में 'बिरयानी' बांटता था दानिश, ISIS मॉड्यूल का भी बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: दिसंबर से लेकर अब तक नागरकिता कानून के विरोध में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन और दिल्ली में हुए दंगों में PFI की भूमिका तो स्पष्ट रही है. वहीं शाहीन बाग का भी PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) कनेक्शन सामने आया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य दानिश अली को गिरफ्तार किया है.

दानिश से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं. दानिश को चार दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है. सबसे खास बात है कि दानिश ही शाहीन बाग में 'बिरयानी' बांटता था

दंगों में भी मुहैया कराए पैसे
दानिश के बारे में जानकारी मिली है कि वह शाहीन बाग में खाना और पैसे देता था. दंगों में भी उसने पैसा और लोग मुहैया कराए. हालांकि वह खुद दंगे में शामिल नहीं रहा. जानकारी के मुताबिक पीएफआई में काउंटर इंटेलीजेंस का काम जांच अफसरों को निशाना बनाना है. पीएफआई के और भी लोग जांच के दायरे में हैं. जांच में ये सामने आ रहा है कि दंगे अचानक नहीं हुए. ट्रंप की विजिट फिक्स थी और उस समय दंगे की शुरुआत हुई. 

ताहिर का भाई शाह आलम भी हिरासत में, SIT कर रही है पूछताछ

दिल्ली हिंसा का ISIS कनेक्शन
दिल्ली में पकड़े गए ISIS मॉड्यूल से जुड़े जहानजेब सामी पर भी बड़ा खुलासा हुआ है. स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार जहानजेब सामी एंटी CAA प्रदर्शनों के बीच हिंसा करवाने के लिए हथियार और गोला बारूद इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था. जांच में यह बात सामने आई है कि एंटी CAA प्रदर्शन की आड़ में भारत में बड़े पैमाने पर युवाओं को जेहादी हिंसा करने के लिए भड़काया जा रहा था. 

इस्लामिक स्टेट की मैग्जीन SAWT अल हिन्द उर्फ वाइस ऑफ हिन्द ने फरवरी मे महीने में एक लेख प्रकाशित किया था जिसमें देश के खिलाफ बातें थीं, जिसके जरिए समाज के एक तबके को प्रभावित करने की कोशिश की गई. इस मैग्जीन के जरिए बड़े नेताओं ओर मुस्लिम धार्मिक गुरुओं को प्रभावित किया गया.

ओखला से पकड़े गए ISIS से जुड़े दंपती, नोट लिखा मिला-CAA समर्थक हमारा दुश्मन

गिरफ्तारी से घर वाले हैरान
आरोपी जहानजेब सामी के पिता बादामी बाग कैंटोमेंट के वाईस प्रेसीडेंट हैं. हिना के पिता क्लास वन गवर्मेंट कॉन्ट्रेक्टर हैं. आरोपियों के घरवाले इनकी गिरफ्तारी से हैरान हैं. लड़की के पिता जब लड़की से मिलने आए तो उसने कहा कि मुझे पता है कि मैं किस रास्ते पर जा रही हूं, चिंता न करें. सामी शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीटेक है और बंगलुरु से एमबीए है.

उसने एचपी में बंगलुरु में काम किया है और स्पोक्स डिजिटल कंपनी पुणे में काम किया है. वह दुबई में भी 3 महीने रहा है. वहीं लड़की ने कोटक बैंक, एबीएन एम्ब्रो पुणे में काम किया है और मोतीलाल ओसवाल सिक्योरटी मुंबई में काम किया है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़