कोरोनाः पीएम मोदी ने किया ट्वीट-खौफ में न आएं, जरूरत पड़े तो ही करें विदेश यात्रा

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने भारतीयों से विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2020, 08:42 PM IST
    • पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है
    • पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में पैनिक नहीं होने की अपील की
कोरोनाः पीएम मोदी ने किया ट्वीट-खौफ में न आएं, जरूरत पड़े तो ही करें विदेश यात्रा

नई दिल्लीः दबे पांव भारत आए कोरोना ने लोगों में खौफ बनाना शुरू कर दिया है. 73 मामले सामने आने के बाद लोगों में डर की स्थिति है, लेकिन सरकार इसे लेकर सतर्क है और एहतियात भरे कदम उठा रही है. इसके साथ ही लोगों से सब्र बनाए रखने और परेशान न होने की अपील की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से परेशान न होने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने जरूरत पर ही विदेश यात्रा करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सभी इस समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं. 

पीएम की लोगों से अपीलः घबराएं नहीं
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खौफ में न आने और सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने भारतीयों से विदेश यात्राओं से भी बचने की अपील की है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार के मंत्री भी विदेश दौरे पर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने देशवासियों से नहीं घबराने की अपील की है. कहा कि हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है और चेन को फैलने से रोकना है. 

पर्यटन को भी हुआ कोरोना, राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद

वीजा सुविधा की गई सस्पेंड
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हर स्तर पर उचित कदम उठाए जा रहे हैं. सभी मंत्रालय और राज्य सरकार आपसी तालमेल के साथ इसे फैलने से रोकने में लगे हुए हैं. फिलहाल वीजा सुविधा को सस्पेंड कर दिया गया है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में पैनिक नहीं होने की अपील की और कहा कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें और इसे फैलने से रोकने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कोई भी केंद्रीय मंत्री फिलहाल विदेश की यात्रा नहीं करेंगे. 

भारत में 73 लोगों तक पहुंचा कोरोना, 30 एयरपोर्ट पर हो रही है जांच

कोरोना दे रहा झटका
इधर दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. सीएम की घोषणा के साथ आदेश है कि दिल्ली के स्कूल-कॉलेज व सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे. इसी के साथ राष्ट्रपति भवन का म्यूजियम परिसर भी बंद किया जा रहा है. लोगों का जमा होना रोकने के लिए मुगल गार्डन पिछले दिनों बंद किया जा चुका है. कोरोना वायरस लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यटन, बाजार और अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर डाल रहा है. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़