नई दिल्लीः एक बीमारी, जिसका संक्रमण अब महामारी का रूप ले चुका है. जिससे तकरीबन 4000 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसने अभी भी एक लाख से अधिक लोगों को अपनी जद में लिया हुआ है और जिसे फैले तकरीबन साढ़े तीन महीने बीत चुके हैं. इसके इलाज की कोई विधि या कोई तरीका सामने नहीं आ रहा है.
सिर्फ बचाव ही उपाय है और बाकी है तो सिर्फ दहशत, नाम है कोरोना. आलम यह है कि कहीं भी खांसी या छींक जैसी आवाज उठी नहीं कि एक अनजाना डर हर किसी को घेर लेता है. इस संक्रामक बीमारी ने विश्व भर में ऐसा कहर मचाया है कि हर जगह तालाबंदी की स्थिति उठ रही है, बल्कि बड़े पैमाने पर इसकी शुरुआत हो चुकी है.
नेपाल ने एवरेस्ट अभियान पर लगाई रोक
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते नेपाल ने सभी एवरेस्ट अभियानों पर रोक लगा दी है. इस रोक के पीछे एक वजह यह भी है कि ठंडे इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है. ऐसे में अगर कोई कोरोना संक्रमित वाहक एवरेस्ट चढ़ाई अभियान करता है तो उससे संक्रमण फैलने की काफी आशंका है.
Nepal suspends all Everest expeditions due to #coronavirus: AFP news agency pic.twitter.com/zJy0nvsDny
— ANI (@ANI) March 13, 2020
हालांकि अभी ऐसी कोई स्थिति रिपोर्ट नहीं की गई है. फिर भी पूरी दुनिया एहतियात के तौर पर कदम उठा रही है, ऐसे में नेपाल ने भी एवरेस्ट पर भीड़ न जमा हो, इसके लिए यह कदम उठाया है.
ऑस्ट्रेलिन ग्रां प्री रद्द
कोरोना वायरस के कारण फॉर्मुला वन (F-1) रेसिंग पर भी असर पड़ गया है. सीजन की पहली ग्रां प्री, ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री से मैक्लारेन टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बाद इस प्रतिस्पर्धा को ही रद्द कर दिया गया है. इस टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
Coronavirus: Australian Grand Prix cancelled
Read @ANI Story | https://t.co/Nkre4AKeWi pic.twitter.com/wacBPJBYHq
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2020
इसके बाद अन्य साथियों और आयोजन से जुड़े लोगों में भी संक्रमण का डर था. ऐसी आशंका को देखते हुए यह पूरा आयोजन ही रद्द कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री 15 मार्च को होने वाली थी.
महिला क्रिकेट पर कोरोना का असर
वूमेंस टी-20 विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गया है. इस दौरे पर टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने थे. शेड्यूल के मुताबिक वनडे सीरीज का पहला मैच डरबन, दूसरा मैच पीटरमारिट्सबर्ग और तीसरा वनडे मैच ईस्ट लंदन में खेला जाना था जबकि टी-20 सीरीज की शुरुआत 31 मार्च से होनी थी.
Cricket Australia: South Africa tour of the women's team has been suspended until further notice. The three-match One-Day men's international series against New Zealand will proceed as scheduled, however fans will not be admitted into the venue. #CoronaVirus pic.twitter.com/HncfXTu8Ir
— ANI (@ANI) March 13, 2020
दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के अलावा पुरुष टीम पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ा है जिसके चलते भारत के खिलाफ धर्मशाला में पहला मैच बारिश से धुलने के बाद वनडे सीरीज के अगले दोनों मैच मैदान में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.
ओलंपिक को एक साल स्थगित करने पर विचार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करने का सुझाव दिया है. उनका मानना है कि इस साल स्थितियां इतने बड़े आयोजन के अनुकूल नहीं हैं. ओलंपिक खेल आयोजन सभी अधिक लोगों की मौजूदगी वाला खेल समारोह है और इसके जरिए कोरोना के संक्रमण की अधिक आशंका जताई जा रही है.
US President Donald Trump: It is very possible for the #Olympics maybe, I just can not see having no people there, in other words, not allowing people. Maybe and this is just my idea, maybe they postpone it for a year. #COVID19 pic.twitter.com/gNQcDTtFB6
— ANI (@ANI) March 13, 2020
उनका कहना है कि मैं बस वहां कोई भी व्यक्ति नहीं देख सकता, दूसरे शब्दों में, लोगों को अनुमति नहीं दे सकता. यह सिर्फ मेरा विचार है कि इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया जाए.
डिज्नी बंद कर रहा है अपना थीम पार्क
कोरोना के डर से वाल्ट डिज्नी कंपनी ने अपने थीम पार्क बंद करने का फैसला लिया है. डिज्नीलैंड कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा के अपने थीम पार्क बंद करने जा रहा है. कोरोना वायरस के डर से पेरिस के रिसॉर्ट को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
Disney to shut Florida and Paris theme parks, cruise line over virus: statement (AFP news agency) #CoronavirusPandemic https://t.co/RpcBiKGyqa
— ANI (@ANI) March 13, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस महीने के आखिर तक के लिए डिज्नीलैंड के थीम पार्क बंद हो जाएंगे.