राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 6 नए पॉजिटिव केस आए सामने

राजस्थान में कोरोना का सबसे पहला जो पॉजिटिव केस सामने आया था, उस मरीज की निजी अस्पताल फोर्टिस में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. जिस इटली के 69 वर्षीय पर्यटक की मौत हुई, वो कोरोना से ठीक हो चुका था. ये राजस्थान का पहला पॉजिटिव केस था. जो इटली के पयर्टक दल के साथ 29 फरवरी को जयपुर आए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2020, 11:01 AM IST
राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 6 नए पॉजिटिव केस आए सामने

जयपुरः कोरोना का कहर अब राजस्थान में कोहराम मचा रहा है. राजस्थान में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 5 केस भीलवाड़ा जिले से और एक जयपुर से सामने आया है. भीलवाड़ा के 5 केस एक हॉस्पिटल स्टाफ के हैं, जहां एक डॉक्टर भी पॉजिटिव पाया गया है. ACS मेडिकल रोहित कुमार सिंह ने इन सभी मरीजों की पुष्टि की है. बता दें कि राजस्थान में अब तक कुल कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्‍या 23 पहुंच चुकी है. 42 के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

कोरोना से हुआ ठीक, हार्ट अटैक से मौत
राजस्थान में कोरोना का सबसे पहला जो पॉजिटिव केस सामने आया था, उस मरीज की निजी अस्पताल फोर्टिस में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. जिस इटली के 69 वर्षीय पर्यटक की मौत हुई, वो कोरोना से ठीक हो चुका था. ये राजस्थान का पहला पॉजिटिव केस था. जो इटली के पयर्टक दल के साथ 29 फरवरी को जयपुर आए थे. उनमें से एक की तबियत खराब होने के बाद उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन इसके बाद और ज्यादा तबियत खराब हुई और फिर उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. 

कोरोना के कहर से टल गईं ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं

फोर्टिस में किया गया था शिफ्ट
एसएमएस अस्पताल में इलाज के बाद एंड्री कार्ली (69 वर्ष) की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. SMS अस्पताल में एडमिट होने से पहले ही उनके लंग्स ठीक हालत में नहीं थे. कोरोना से नेगेटिव होने के बाद इटली दूतावास के कहने पर ही एंड्री कार्ली को एसएमएस अस्पताल से फोर्टिस शिफ्ट किया गया था, जहां शुक्रवार सुबह मौत हो गई.

राष्ट्रपति भवन तक पहुंची कोरोना की आंच, महामहिम से भी मिले थे दुष्यंत सिंह

सीएम गहलोत ने की वीडियो कॉफ्रेंसिंग
साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए सीएम अशोक गहलोत भी गंभीर हैं. इन सभी हालातों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को लेकर राज्य स्तरीय वीडियो कॉफ्रेंसिंग करते हुए हर जिले के हालातों और तैयारियों की समीक्षा की. भीलवाड़ा, झुंझुनू जिले में पॉजिटिव केसों की जिस तरह की हालात है, उन्हें लेकर वहां कर्फ्यू जैसे हालात हैं. सीएम ने डीजीपी राजस्थान को ये निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी डालता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़