क्या 14 अप्रैल के बाद बहाल हो जाएगी रेल सेवा, क्या हैं रेलवे के इंतजाम, जानिए

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, रेलवे बोर्ड से हर ट्रेन को मंजूरी मिलने पर ही ट्रेन सेवाएं बहाल की जाएंगी. रेलवे बोर्ड को चरणबद्ध योजना के लिए सुझाव दिया जाना चाहिए. रेल मंत्री पीयूष गोयल की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में यह फैसला लिया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 4, 2020, 05:00 PM IST
    • सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है.
    • 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है
क्या 14 अप्रैल के बाद बहाल हो जाएगी रेल सेवा, क्या हैं रेलवे के इंतजाम, जानिए

नई दिल्‍ली: रेलवे ने शनिवार को कहा कि ट्रेन सेवाओं को बहाल करने पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और इस पर फैसला कुछ ही दिनों में लिया जाएगा. यह बयान तब आया है जब मीडिया में इस बात की चर्चा ने जोर पकड़ा कि रेलवे ने कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित करने के बाद 15 अप्रैल से अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है. 

ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, रेलवे बोर्ड से हर ट्रेन को मंजूरी मिलने पर ही ट्रेन सेवाएं बहाल की जाएंगी. रेलवे बोर्ड को चरणबद्ध योजना के लिए सुझाव दिया जाना चाहिए. रेल मंत्री पीयूष गोयल की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में यह फैसला लिया गया.

ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा. सरकार ने इस मुद्दे पर मंत्रियों का समूह गठित किया है. 

यूपी में 24 जिलों तक फैला कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 200 के पार

स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं
सूत्रों ने बताया कि सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है. 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं. स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं.

सभी यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग 
रेलवे सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा और सरकार की सलाह के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की संभावना है. हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है और सेवा केवल 14 अप्रैल तक रद्द थी इसलिए किसी नए आदेश की कोई आवश्यकता नहीं है. इस सप्ताह के अंत में जोनों को ठोस कार्य योजना भेजी जाएगी. 

जम्मू कश्मीर के लोगों को नौकरी के लिए नहीं करना पड़ेगा पलायन, जानिए क्या है केंद्र सरकार का फैसला

ट्रेंडिंग न्यूज़