उद्धव ठाकरे के इस बड़े मंत्री को हुआ कोरोना, सुरक्षाकर्मी भी निकले संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार तक पहुंच गया है. लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या से चिंता बढ़ रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 24, 2020, 10:30 AM IST
    • कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा
    • उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री कोरोना संक्रमित
    • NCP नेता जितेंद्र आव्हाड कोरोना पॉजिटिव
उद्धव ठाकरे के इस बड़े मंत्री को हुआ कोरोना, सुरक्षाकर्मी भी निकले संक्रमित

मुंबई: भारत में सबसे अधिक महाराष्ट्र ही कोरोना वायरस से पीड़ित है. राज्य में संक्रमण की गति बढ़ने से सरकार की चिंताएं बढ़ गयी हैं. अब ये महाराष्ट्र सरकार तक पहुंच गया है. प्रदेश के आवास मंत्री और एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित होने के कारण सरकार की चिंता और बढ़ गयी है. बता दें कि न्यूमोनिया की शिकायत के चलते मंत्री को मंगलवार की रात ठाणे के अस्पताल में भर्ती किया गया था.

मंत्री के सुरक्षाकर्मी सहित 18 संक्रमित थे उनके आसपास

आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड के संपर्क में रहे सुरक्षाकर्मियों सहित 18 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मंत्री पहले होम क्वारंटीन थे और उनकी रिपोर्ट उस समय नेगेटिव आई थी. एनसीपी चीफ शरद पवार के खास माने जाने वाले जितेंद्र ठाणे की कालवा-मुंब्रा सीट से विधायक हैं.

NASA ने भारत को दी बहुत बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है वो?

मंत्री ने खुद दी थी जानकारी

एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड़ ने जानकारी दी थी कि वे एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसके बाद उन्होंने क्वारनटीन में जाने की घोषणा की थी. जितेंद्र अव्हाड़ ठाणे जिले के कालवा-मुंब्रा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

पिछले कुछ सप्ताह में इस इलाके से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जितेंद्र अव्हाड़ एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए थे, ये अधिकारी बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद आवास मंत्री अव्हाड़ ने कुछ दिनों के लिए खुद क्वारनटीन पर जाने की घोषणा की थी.

इससे पहले रिपोर्ट में निकले थे निगेटिव

इससे पहले जो जांच की गई थी उसमे मंत्री जितेंद्र आव्हाड कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए थे. के रिपोर्ट 15 अप्रैल को आई थी. आपको बता दें कि उद्धव सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. राज्य में 24 घंटे में कोरोना के 778 नए मामले सामने आए है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 778 नए मरीजों के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,427 हो गई है. साथ ही कोरोना वायरस की वजह से गुरुवार को 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़