योगी सरकार का आदेश, सोमवार से खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी दफ्तरों को खोलने का आदेश दे दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2020, 11:14 AM IST
योगी सरकार का आदेश, सोमवार से खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर

लखनऊ: पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अपने दृष्टिकोण से निर्णय लेने की छूट दी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खोलने का आदेश जारी किया है.

तीन शिफ्ट में चलेगा काम

योगी सरकार के आदेश में कहा गया है कि अब सरकार से संबंधित सभी कार्यालय खुलेंगे. इसके लिए 3 शिफ्ट में समय का आवंटन भी किया गया है. नई व्यवस्था के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक 3 शिफ्ट में काम होगा.

ये भी पढ़ें- पराक्रमी सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को जिंदा पकड़ा

आदेश में लिखा गया है कि विभागाध्यक्ष या कार्यालयाध्यक्ष अपने ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों का रोस्टर कुछ इस प्रकार से बनाएं ताकि सभी कर्मी अलटरनेट दिवस में कार्यालय आएं लेकिन इस वजह से शासकीय काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं उत्पन्न हो.

यूपी में 6 हजार के पार संक्रमितों की संख्या

उल्लेखनीय है कि यूपी में 288 नए मरीज के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 6017 तक पहुंच गया है. तीन और मरीजों की मौत के साथ अब तक 152 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में अब 3406 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

प्रवासी मजदूरों की प्रदेश वापसी में जुटी सरकार

उत्तरप्रदेश सरकार के सचिव ने बताया कि देश के अन्य प्रदेशों से बहुत बडी संख्या में प्रवासी श्रमिक एवं कामगार उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. आशा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर सात लाख 44 हजार 821 प्रवासी कामगारों का सर्वेक्षण किया. इनमें से 844 लोगों में कोरोना से जुडे लक्षण पाये गये तो उनके नमूने लेकर जांच करायी जा रही है.

उत्तरप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि कुल 3406 लोग कोरोना के  उपचार के बाद ठीक होकर अपने घरों को चले गये हैं. इस संक्रमण की वजह से अब तक 152 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि सक्रिय संक्रमण के मामलों की संख्या 2456 है.

ट्रेंडिंग न्यूज़