श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में भारतीय सैनिक लगातार आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा रहे हैं और घाटी से आतंकवाद का सफाया करने के लिए लगातार बहादुरी से अभियान चला रहे हैं. इस बीच आज सुरक्षाबलों ने इतिहास रचते हुए लश्कर ए तैयबा के तीन खूंखार और खतरनाक आतंकवादियों को जिंदा गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सबसे बड़ी बात ये है कि पकड़े गए आतंकियों में लश्कर का मुख्य सहयोगी वसीम गनी भी शामिल है.
बड़गाम में धर दबोचे गए आतंकी
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के बड़गाम में पुलिस और आर्मी की 53 आरआर यूनिट ने लश्कर के मुख्य सहयोगी वसीम गनी को गिरफ्तार किया है. वह बीरवाह का रहने वाला है. वसीम के अलावा उसके दो और सहयोगियों को पकड़ा गया है.
Budgam Police and Indian Army's 53RR has arrested a top LeT terror associate Wasim Ganie of Beerwah along with 3 over ground workers. This group was involved in providing shelter and logistic support to terrorists in the area: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) May 24, 2020
बताया जा रहा है कि ये लोग आतंकवादियों को इस इलाके में लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराते थे. इसके अलावा इन्हें शरण देते थे. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से घाटी में पाकिस्तानी आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे.
कुछ दिन पहले मिली थी एक सुरंग
इससे पहले सुरक्षा बलों ने 16 मई को बड़गाम के अरिजल खानसैब में एक सुरंग का पता लगाया था. साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के मददगार जहूर वानी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. तब से आर्मी और पुलिस को इनके अन्य साथियों की तलाश थी.
ये भी पढ़ें- लद्दाख में LAC पर चीन की नई चाल, सैनिकों की संख्या बढ़ाने के बाद गाड़ दिए टेंट
जहूर वानी के घर के करीब थी सुरंग
पुलिस ने बताया कि ये सुरंग आतंकवादी जहूर वानी के घर के बहुत करीब थी. आतंकवादी इसका इस्तेमाल भागने और सुरक्षाबलों से बचने के लिए करते थे. प्राप्त जानकारी के आधार पर लगता है कि सुरंग में मिले ढेर सारा सामान मिला था और आतंकी कई दिनों से यहां रुके थे. यह सुरंग जहूर वानी के घर से करीब 500 मीटर दूर है. उस वक्त ऐसा बताया गया कि वानी लंबे वक्त से आतंकियों की मदद कर रहा था.