हिसार: हिसार के गांव, बालसमंद से शुक्रवार को एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसके कारण भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें भाजपा नेता एक अफसर को थप्पड़ जड़ते और चप्पल से पीटते दिख रही हैं. इसके बाद मामला खबरों में आ गया. सोनाली का आरोप था कि अफसर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था.
यह है मामला
टिकटॉक स्टार एवं भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट जिस अफसर को पीटती दिख रही हैं, वह हिसार के मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह हैं. घटना के समय मौके पर पुलिस भी थी. इस पूरे प्रकरण के कुछ देर बाद सोनाली ने हिसार में मीडिया से बात करते हुए एक मार्केट कमेटी सचिव का माफीनामा दिखाया, जिसमें लिखा था कि उन्होंने सोनाली के साथ अभद्र व्यवहार किया है, जिसके लिए वो माफी मांगते हैं. हालांकि सचिव ने इस माफीनामे को दबाव में लिखा जाना बताया है.
वीडियो में सोनाली महिला सम्मान का जिक्र करते हुए पिटाई करती नजर आती हैं.#SonaliPhogat https://t.co/SKsDuKZtQY
— Zee News (@ZeeNews) June 5, 2020
महिलाओं पर करेगा गलत टिप्पणी तो फिर पीटूंगीः सोनाली
सोनाली ने बताया कि वो किसानों की समस्या के बारे में चर्चा कर रही थीं. उसी दौरान विवाद हुआ. वीडियो में सोनाली महिला सम्मान का जिक्र करते हुए पिटाई करती नजर आती हैं. बाद में भी सोनाली ने बात दोहराई और कहा कि अगर कोई महिलाओं का सम्मान नहीं करेगा और गलत टिप्पणी करेगा तो ऐसे लोगों को दोबारा चप्पल से पीटने से पीछे नहीं हटूंगी. दोनों पक्ष बालसमंद पुलिस चौकी भी पहुंचे थे.
दबाव में लिखवाया माफीनामाः पीड़ित सचिव
सोनाली फोगाट ने सचिव की तरफ से जो माफीनामा दिखाया था, मार्केट सचिव सुल्तान सिंह का कहना है कि वह माफीनामा उनसे दबाव में पिस्तौल की नोक पर लिखवाया गया था. उन्होंने इस बाबत पुलिस को शिकायत दे दी है. सिंह का कहना है कि सोनाली फोगाट के साथ उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की थी.
अपने किए का कोई पछतावा नहीं- सोनाली
सोनाली फोगाट ने इस प्रकरण पर ज़ी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने जो किया उसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पूरी मामले के पीछे बड़ी राजनीति है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुल्तान सिंह ने भाजपा की दो महिला नेतृत्व के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे थे. फोगाट ने कहा कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर कोई दबाव में समझौता नहीं लिखवाया था, जब यह लिखवाया गया था तब पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, इसके अलावा मार्केट कमेटी के अधिकारी भी मौके पर थे.
दिल्ली दंगे: कहां से आती है मजहबी कट्टरपंथियों में इतनी हैवानियत
पुलिस कर रही हैं जांच
इस मामले को लेकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. हिसार के डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है. पुलिस प्रकरण की हर एंगल से जांच कर रही है.
एक संत जो हिन्दुत्व का ध्वज थामकर राजनीति में लिख रहा है सुनहरा इतिहास