गुवाहाटी: देशभर में कोरोना संकट के बीच प्राकृतिक आपदाएं भी कहर ढा रही हैं. हर रोज भूकंप आ रहे हैं, तो इसी के साथ मॉनसून का समय भी आ चुका है. ऐसे में बाढ़ के संकट ने भी डेरा डाल लिया है. असम में बाढ़ के कारण बुरे हालात हैं. मॉनसून के असम पहुंचने के बाद पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है और इस कारण से राज्य में बाढ़ आ गई है.
मृतकों की संख्या 15
जानकारी के मुताबिक असम के 16 जिलों के 704 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को ही सभी जिलों के उपायुक्तों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए थे.
Flood situation in Assam worsens; 2 more die, over 4.6 lakh people affected: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2020
शनिवार शाम को असम में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 15 हो गई.
धेमाजी सबसे अधिक प्रभावित
राज्य में धेमाजी सबसे अधिक प्रभावित जिला है और इसके बाद तिनसुकिया, माजुली और डिब्रूगढ़ भी बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक डिब्रूगढ़ में बाढ़ ने एक और व्यक्ति की जान ले ली है.
गुजरात के आनंद में धूं-धूं कर जली केमिकल फैक्ट्री, 15 दमकल गाड़ियां पहुंची
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल, बुलंदशहर-अलीगढ़ के खेतों पर खतरा