तिरुवनंतपुरमः केरल सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तारियों का दौर अभी जारी है. मामले में शुक्रवार को दो और भी आरोपी गिरफ्तार किए हैं. इनकी पहचान अबुबकर और अब्दुल हमीद के तौर पर हुई है. दोनों ही गिरफ्तार शख्स मलप्पुरम जिले से हैं. वहीं यूएई वाणिज्य दूतावास से जुड़ा केरल पुलिस का एक अधिकारी जो गुरुवार रात से लापता था अपने घर के पास बेहोशी हालत में पाया गया है.
सरीथ NIA की हिरासत में
इधर NIA ने बताया है कि विशेष NIA अदालत ने मामले के मुख्य आरोपी पीएस सरीथ को NIA की हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि केरल पुलिस का जो अधिकारी घर से पास से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया है. उसके हाथ में गहरे जख्म थे. अधिकारी का नाम जयघोष है और पुलिस ने उसके कलाई काटकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है.
Kerala: Sarith PS, the prime accused in #Goldsmugglingcase has been brought to a special court by National Investigation Team (NIA); hearing is underway. pic.twitter.com/hmI389Fwdv
— ANI (@ANI) July 17, 2020
घबराया हुआ था अधिकारी जयघोष
जयघोष के परिवार ने कहा है कि वह कुछ अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दिए जाने के कारण वह असुरक्षित था साथ ही घबराया रहता था. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पूर्व प्रधान सचिव तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आइटी) विभाग के पूर्व सचिव एम. शिवशंकर को निलंबित किया जा चुका है. आरोपों की जांच के लिए राज्य के मुख्य सचिव डॉ. विश्वास मेहता की अध्यक्षता में गठित दो सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
NTPC मैनेजर ले रहा था रिश्वत, CBI ने रंगे हाथों कर लिया गिरफ्तार
मदरसे में चार साल तक नाबालिग से दुष्कर्म, पति ने दी हिम्मत तो अब दर्ज हुआ मुकदमा