जयपुरः सारा देश इस वक्त कोरोना महामारी और संक्रमण से जूझ रहा है. इसी के साथ लोग भूकंप से भी सहमे हुए हैं. एक-एक करके देश भर के हर प्रदेश और क्षेत्रों में भूकंप आ रहे हैं. हालांकि ये भूकंप हल्की से लेकर मध्यम तीव्रता तक के ही हैं, लेकिन इनके लगातार आने से किसी बड़े भूकंप की आशंका लगातार बनी हुई है. गुरुवार मध्य रात्रि में जयपुर में भूकंप की हल्की तीव्रता के झटके लगे.
3.1 रही तीव्रता
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12.44 बजे राजस्थान के जयपुर से कुछ दूर भूकंप का झटका लगा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.1 मापी गई. यह झटका जयपुर से 82 किलोमीटर उत्तर की ओर लगा है. इस भूकंप से किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है.
Earthquake of Magnitude:3.1, Occurred on 07-08-2020, 00:44:28 IST, Lat: 27.65 & Long: 75.76, Depth: 26 Km ,Location: 82km N of Jaipur, Rajasthan, Indiafor more information https://t.co/XabhKuGfgU pic.twitter.com/I8c2VkO0Mt
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) August 6, 2020
हल्का था झटका, नहीं हुआ अहसास
झटका काफी धीरे था इसलिए बहुत से लोगों को तो पता भी नहीं चला कि भूकंप आया है. सिस्मॉली सेंटर के मुताबिक भूकंप का केंद्र 26 किमी की गहराई में था. जयपुर से 82 किमी उत्तर से कंपन उठा था. इस साल भूकंप आने का रिकॉर्ड बनेगा. फरवरी से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है और हर दिन भूकंप अलग-अलग प्रदेशों में आ रहे हैं.
भूकंप ने तवांग को भी कंपाया, हल्की तीव्रता के झटके से सहमा अरुणाचल प्रदेश
भूकंप के झटके से रोहतक कांपा, NCR में छोटे अंतराल के बाद फिर लगे झटके