Amazon से मंगाया था लैपटॉप, कंपनी ने डब्बे में भेजा कुत्तों का खाना; ये है पूरा मामला
Online laptop fraud: एक शख्स ने अपनी बेटी के लिए क्रिसमस पर ऑनलाइन लैपटॉप मंगाया था, लेकिन कंपनी ने कुत्ते का खाना भेज दिया. शिकायत करने के बावजूद कंपनी ने ग्राहक को रिफण्ड देने से मना कर दिया.
Amazon online scams: आप हर छोटी-छोटी चीजों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते होंगे. आपने कई बार महंगे-महंगे मोबाइल्स और लैपटॉप भी मंगाए होंगे. क्या कभी आपके साथ ऑनलाइन शॉपिंग में कुछ फ्रॉड हुआ है. अगर नहीं तो कहा जा सकता है आपकी किस्मत अच्छी है क्योंकि हम आपको ऐसी खबर बता रहे हैं. जिसमें एक शख्स ने अपनी बेटी के लिए लैपटॉप मंगाया था लेकिन उसे कुत्ते का खाना भेज दिया गया और बदले में जब कस्टमर ने शिकायत की तो कंपनी ने रिफण्ड देने से भी मना कर दिया.
बेटी को देना था क्रिसमस गिफ्ट
ये मामला इंग्लैंड के डेब्रीशायर का है. जहां 61 साल के एलन वुड (Alan Wood) ने अपनी बेटी को क्रिसमस पर गिफ्ट देने के लिए ऑनलाइन लैपटॉप मंगाया था, लेकिन जब पार्सल घर आया तो सब दंग रह गए क्योंकि उस बॉक्स में 1 लाख रुपये का लैपटॉप नहीं बल्कि कुत्ते का खाना था.
ऑर्डर किया लैपटॉप आया कुत्ते का खाना
डेली स्टार की खबरों के मुताबिक, एक शख्स ने अपनी बेटी के लिए Amazon से एप्पल का MacBook Pro लैपटॉप मंगाया था. जिसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ज्यादा थी, लेकिन एलन वुड को कंपनी ने लैपटॉप की जगह दो पैकेट डॉग फूड भेज दिए. इस पैकेट को खोलने के बाद वे हैरान हो गए. इस बात की शिकायत उन्होंने कंपनी से भी की, लेकिन कंपनी ने इसका रिफंड देने से मना कर दिया लेकिन बाद में कंपनी ने एलन को पेमेंट वापस लौटा दिया.
दशकों से ऑनलाइन मंगा रहे हैं सामान
खबरों के मुताबिक, एलन ने बताया है कि वह पिछले 20 सालों से Amazon से सामान मंगा रहा है और उसे आज तक कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन इस बार उसे समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मामले पर कंपनी ने संज्ञान लिया और एलन से कंपनी ने माफी भी मांगी. उसके बाद उसे पूरा पेमेंट रिफण्ड कर दिया गया. एक तरह से कहा जा सकता है कि एलन की किस्मत अच्छी थी कि उसे पेमेंट रिफण्ड कर दिया गया. भारत में कई लोगों को आलू और प्याज डिलीवर किए जा चुके हैं और कई मामलों में शिकायत के बाद भी ग्राहकों की परेशानी खत्म नहीं हुई है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi अब किसी और की जरूरत नहीं