इस वजह से खूब देखा जा रहा ये VIDEO, आप भी देखने पर हो जाएंगे मजबूर
पोटोरू, ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक जानवर है, जो बिल्कुल चूहे की तरह दिखता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर आपको जानवरों की मस्ती के वीडियोज दिख जाते होंगे. इस बीच चूहे जैसा दिखने वाले जानवर और उसके बच्चे का स्ट्रॉबेरी खाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहे जानवर का नाम पोटोरू है. पोटोरू, ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक जानवर है, जो बिल्कुल चूहे की तरह दिखता है.
चूहे ही तरह दिखने वाला जानवर कंगारू की तरह पेटी की थैली में अपने बच्चे को रखकर घूमता है. इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि पोटोरू स्ट्रॉबेरी खाता नजर आ रहा है और उसके पेट की थैली में बच्चा भी आराम से स्ट्रॉबेरी का आनंद उठा रहा है.
ये भी पढ़ें: 2020 के 6 महीनों ने कुछ यूं किया है परेशान, यकीन न हो तो Video में देख लीजिए
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 6 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और वीडियो में कमेंट्स का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि यह वीडियो एक साल पुराना है. हालांकि यह फिर से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हए लिखा कि यह बेहद क्यूट वीडियो है. वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि मां और बच्चे का यह वीडियो बेहद प्यारा है.