Bride: दुल्हन के लिए जो ज्वेलरी आई थी, जब वह चढ़ाई गई तभी दुल्हन नाराज हो गई. दुल्हन का यह मानना था कि उसके लिए जो जेवर लाए गए हैं, वे बहुत कम हैं. वह शादी नहीं करेगी, इसके बाद रात भर बवाल मचा रहा और आखिर में बारात वापस लौट गई.
Trending Photos
Jewellery In Wedding: शादी का एक बड़ा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है. अभी तक आपने यह देखा है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी करतूतों के चलते वायरल हो जाते हैं लेकिन यहां तो एक दुल्हन ने विदाई के लिए ही मना कर दिया. क्योंकि उसने यह कहा कि दूल्हे की तरफ से जो जेवर आया है, वह बहुत कम है. इतने कम जेवर में वह ससुराल नहीं जाएगी. इसके बाद तो फिर हड़कंप मच गया, पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ गया.
दरअसल, यह घटना सिकन्दरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के रहने वाले लालाराम ने अपने बेटे कृष्ण मुरारी की शादी बनवारीपुर गांव के रहने वाले श्याम नारायण की बेटी से साथ तय की थी. उन्हें क्या पता था कि यह शादी पूरे देश में चर्चित हो जाएगी. हुआ यह कि 30 अप्रैल को बारात पहुंची तो वहां दुल्हन ने बवाल मचा दिया. उसने नाराजगी जाहिर कर दी कि जो जेवर आए यहीं, वे बहुत कम हैं इसलिए उसकी विदाई नहीं होगी और वह नहीं जाएगी.
बताया गया कि सब कुछ सही चल रहा था, बारात का स्वागत भी ठीक से हुआ, बाराती-घराती ठीक से मिल भी रहे थे. लेकिन रात में जब जेवर चढ़ाया गया तो वहीं से मामला बदल गया. ना दुल्हन को और ना दुल्हन के घर वालों को ही यह बात नागवार गुजरी कि इतना कम जेवर कैसे चढ़ाया गया है. वहीं पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया था. रातभर रिश्तेदार समझाने की कोशिश करते रहे लेकिन बात नहीं बनी. सुबह बिन दुल्हन बरात लौट गई.
इसके बाद दूल्हे की तरफ वालों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर शादी के लिए तैयार करने की कोशिश की लेकिन दुल्हन पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ.आखिर में यह शादी नहीं हो पाई हालांकि किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी. हालांकि एक अन्य रिपोर्ट में जिक्र है कि दोनों पक्ष में आखिर में समझौता हो गया और दोनों अपने-अपने घर चले गए.