कबाड़ में मिलीं 500 के नोटों की गड्डियां, बच्चों ने रद्दी समझकर लुटाए नोट, देखें हैरान करने वाला वीडियो
Advertisement
trendingNow12580208

कबाड़ में मिलीं 500 के नोटों की गड्डियां, बच्चों ने रद्दी समझकर लुटाए नोट, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Trending Viral Video: हाल ही में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चों ने कबाड़ में पड़ी 500 के नोटों की गड्डियों को रद्दी समझकर लुटाया. ये नोट कबाड़ में मिले थे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

कबाड़ में मिलीं 500 के नोटों की गड्डियां, बच्चों ने रद्दी समझकर लुटाए नोट, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे कबाड़ में पड़ी 500 रुपये की गड्डियों को रद्दी की तरह बांटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और इसे देखकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे कबाड़ उठाने का काम कर रहे हैं और उनके हाथों में पुरानी 500 रुपये की गड्डियां हैं. तभी वहां से एक शख्स गुजरता है और कहता है भाई एक नोट मुझे दे दो, उसके साथ दुसरा लड़का अपने पास से निकाल कर 25, 30 नोट दे देता है. यह नजारा देखकर लोग चौंक गए हैं और सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार इन बच्चों के पास ये बैन नोट कहां से आए. 

कबाड़ से निकाले 500 के नोट

8 नवंबर 2016 को भारत सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था, जिससे पूरे देश में खलबली मच गई थी. लाखों लोग इन नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतार में खड़े थे. अब इतने सालों बाद यह वीडियो उन यादों को फिर से ताजा कर रहा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akhi Mishra (@akhimishra511)

सोशल मीडिया पर वीडि

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर akhimishra511 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 88 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 1 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कुछ लोग इसे पुराने जमाने की यादों से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे आज की आर्थिक स्थिति पर कटाक्ष कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये नोट अब भी सिस्टम में कहीं दबे हुए हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शायद ये नोट कबाड़ में फेंके गए होंगे और बच्चों को वहीं से मिले.

वीडियो देखकर यूजर कमेंट कर रहे हैं

इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कुछ लोगों ने कहा बच्चों के हाथ में ये नोट तब आए जब इनकी कोई अहमियत ही नहीं बची. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अगर इन बच्चों के पास टाइम मशीन होती, तो ये 2016 में जाकर अब तक लखपति बन गए होते.

Trending news