Trending Photos
Weird Fish Photos: एक मछुआरे ने अपनी पकड़ी हुई मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा पैदा हो गई. इस पोस्ट के कैप्शन में 'फ्रेंकस्टीन की मछली' लिखा. rfedortsov_official_account नाम के अकाउंट के इंस्टाग्राम पर लगभग 650,000 फॉलोअर्स हैं और वह रोजाना दिलचस्प मछलियों की तस्वीरों को पोस्ट करते हैं. वह ऐसी तस्वीरों को पोस्ट करते हैं, जिन्हें उन्होंने अपने काम के दौरान पकड़ा.
पिछले हफ्ते वायरल हुई तस्वीर एक पारभासी सफेद मछली (Translucent White Fish) है, जिसकी आंखें धंसी हुई और हरी रंग की है. शरीर पर कई सारी धारियां दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा, मछली के फिन्स जो किसी बड़ी चिड़िया के पंख की तरह दिखाई दे रहे हैं. मछली पर अजीब निशान भी हैं जिससे ऐसा लगता है कि उसके शरीर को सिल दिया गया है.
कई सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने डरावनी प्रतिक्रिया दी, जबकि कुछ मछली की पहचान करने में सक्षम थे. jmcg21 नाम के यूजर ने लिखा, 'यह रैटफिश जैसा दिखता है. यह मछली कार्टिलाजिनस हैं, जो शार्क की तरह ही है.' यूके ऑर्गनाइजेशन शार्क ट्रस्ट के अनुसार, इस तरह की मछलियां समुद्र की गहराई में रहती हैं और 650 से 8,530 फीट की गहराई में पाई जाती हैं. आमतौर पर ये मछलियां बहुत अधिक रंग नहीं होते हैं और ये अपने बहुत गहरे आवास के कारण बहुत अधिक दबाव झेलने के लिए अनुकूलित होते हैं.
शख्स ने समुद्र की गहराई वाली एक और मछली की तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'मुझे आशा है कि आप इस समय कोई फिश नहीं खा रहे होंगे.' तस्वीर में एक गहरे रंग की मछली दिखाई दे रही है, जिसकी आंखें बाहर निकली हुई हैं, साथ ही उसके मुंह में कई सारे गट्स दिखाई दे रहे हैं.