Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर है GOA BEACH! यात्री ने रूट देखा तो रह गया दंग
Delhi Metro Goa Beach: अक्सर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी बिकिनी पहनकर सफर करने वाली लड़की की वजह से तो कभी अजीबोगरीब हरकतों से. आज हम आपको कुछ नया दिखलाते हैं.
Trending Photos
)
Goa Beach In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के साथ 'गोवा बीच' (Goa Beach) की तूफानी यात्रा के लिए तैयार हो जाइए. हाल ही के इंस्टाग्राम वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो पहले आपने कभी नहीं देखा होगा. किसी ने दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर चौंकाने वाला सीन देखा. एक अज्ञात व्यक्ति ने शरारत से यलो लाइन की रूट पर एक स्टिकर चिपका दिया और लोगों ने जब यह देखा तो बेहद ही हैरान रह गए. यलो लाइन के समयपुर बादली वाली रूट के आखिर में किसी ने'गोवा बीच' का स्टिकर लगा दिया. ऐसा लगता है कि दिल्ली में लोगों के पास फिजूल का काम करने के लिए बहुत समय है.