पिज्जा (Pizza) दुनिया भर के लोगों का सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा फूड (Favourite Meal) है. चिकन पिज्जा (Chicken Pizza) हो, पेपरोनी पिज्जा (Pepperoni Pizza) हो या सिंपल चीज पिज्जा (Cheese Pizza), लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है. फिलहाल, इंग्लैंड में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जब एक महिला ने डोमिनोज से पिज्जा (Domino's Pizza) ऑर्डर किया और उसमें कुछ ऐसा टॉपिंग मिला, जिसकी उसने कभी उम्मीद नहीं की थी.


पिज्जा के ऊपर नट-बोल्ट की टॉपिंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के लंकाशायर (England's Lancashire) में रहने वाली जेम्मा बार्टन (Gemma Barton) ने फेसबुक (Facebook) पर शेयर किया कि उसने डोमिनोज से पिज्जा ऑर्डर किया और टॉपिंग के रूप में उसे नट और बोल्ट (Nuts and Bolts) मिले. जेम्मा ने पिज्जा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके डोमिनोज को टैग करते हुए जानकारी दी.


यह भी पढ़ें- शादी में पहुंच गया Ex-Boyfriend, दूल्हे से गले लगकर दुल्हन को किया ऐसा इशारा - देखें Video


आधा पिज्जा खाने के बाद दिखा नट-बोल्ट


उसने लिखा, 'मैंने अपने डोमिनोज़ (Domino's Pizza) ऑर्डर में जो पाया उससे बेहद डर गई. विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने आधा पिज्जा (Pizza) खा लिया. क्या डोमिनोज़ क्वालिटी (Domino) चेक करते हैं? नट और बोल्ट के साथ एक बेक किया हुआ पिज्जा... कृपया खाने से पहले अपने पिज्जा की दोबारा जांच करें, अगर मैंने या किसी ने इसे खाया हो तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा. फ्लीटवुड रोड नॉर्थ पर थॉर्नटन-क्लीवेलीज़ ब्रांच में डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) से ऑर्डर करते समय जरूर सावधान रहें.'


देखें Video-



 


ट्विटर पर वायरल हुआ ये पिज्जा


नट और बोल्ट के साथ टॉपिंग हुआ पिज्जा (Pizza) जल्द ही ट्विटर पर वायरल (Viral Photo) हो गया. नेटिज़न्स ने भी इस पर अपने कमेंट्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जल्दी-जल्दी में ऐसा करना बेहद गलत है. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना बेहद गलत है.'


यह भी पढ़ें- मां-बाप के कहने पर शादी के लिए तैयार हुई लड़की, शीशे के सामने यूं छलक पड़े आंसू- देखें Video


डोमिनोज पिज्जा ने मांगी माफी


जल्द ही, डोमिनोज ने माफीनामा जारी किया. मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, डोमिनोज के प्रवक्ता ने कहा, 'डोमिनोज़ में, हम ग्राहकों की संतुष्टि और सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं. ऐसी घटना बेहद दुर्लभ है. जैसे ही हमें जुलाई में जेम्मा बार्टन की शिकायत मिली, हमने माफी मांगी. इस मामले में स्टोर लेवर पर जांच की जा रही है. हमने तुरंत बार्टन को पेमेंट रिटर्न कर दिया, जिसे उन्होंने उस समय स्वीकार कर लिया. हमने अपने स्टोर को यह निर्देश दे दिया है कि आगे से ऐसी गलती दोबारा कभी ना करें.'


ऐसे Viral Video देखने के लिए यहां क्लिक करें