Elon Musk: वायरल हो रहा एलन मस्क का 27 साल पुराना विजिटिंग कार्ड, मुंहबोली कीमत देने को तैयार लोग
Advertisement

Elon Musk: वायरल हो रहा एलन मस्क का 27 साल पुराना विजिटिंग कार्ड, मुंहबोली कीमत देने को तैयार लोग

Elon Musk old Visiting Card: एलोन मस्क का साल 1995 का एक बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसको नीलामी के जरिए खरीदने की बात कर रहे हैं तो कोई उसपर लिखे E-Mail पर मेल करना चाहता है. 

Elon Musk: वायरल हो रहा एलन मस्क का 27 साल पुराना विजिटिंग कार्ड, मुंहबोली कीमत देने को तैयार लोग

Elon Musk old Visiting Card: टेस्ला के CEO एलोन मस्क (Elon Musk) का साल 1995 का एक बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. इसके वायरल होने के बाद कई यूजर्स फिजिकल कार्ड की नीलामी की मांग कर रहे हैं. विजिटिंग कार्ड को डोगेडिजाइनर नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपलोड किया. इस ट्वीट को अब तक 8,675 से ज्यादा लाइक्स और 394 रीट्वीट मिल चुके हैं.

कार्ड को नीलामी से खरीदना चाहते हैं लोग

कई ट्विटर यूजर्स अब फिजिकल कार्ड या दस्तावेज के NFT की नीलामी की मांग कर रहे हैं. इसी बीच एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा कि क्या आप इस कार्ड पर वास्तविक एनएफटी का दावा कर सकते हैं?

ईमेल भेजना चाहत है यूजर

इसके अलावा, कुछ यूजर्स यह जानने के लिए भी उत्सुक थे कि इतने पुराने विज़िटिंग कार्ड पर लिखी हुई ईमेल आईडी अभी भी काम करती है या नहीं. ऐसे में ही एक यूजर ने लिखा कि क्या आपको लगता है कि यह अभी भी काम करता है.. मैं एक ईमेल भेजना चाहता हूं.

मस्क ने किया रिप्लाई

मस्क सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं. ऐसे में इस ट्वीट पर उनकी नजर न पड़े, ऐसा तो हो नहीं सकता. एलोन मस्क ने इस ट्वीट को देखा और लिखा, 'Ancient Times'. यानी प्राचीन समय.

कार्ड में क्या है खास?

गौरतलब है कि इस कार्ड के ऊपर एलोन मस्क का नाम लिखा हुआ है और नीचे लिखा है चेयरमेन ऑफ बोर्ड. इसकी अगली लाइन में लिखा है चीफ टेक्नोलोजी ऑफिसर और को-फाउंडर. इस कार्ड पर कैलिफोर्निया का एड्रेस भी लिखा हुआ है. यह कार्ड Zip2 नाम की कंपनी का है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news