Germany Ring: इस अंगूठी की दो तस्वीरें सामने आई हैं. दोनों को अलग अलग तरीके से दिखाया गया है और इन्हें देखकर लगता है कि एक को थोड़ा घुमाने के बाद दूसरे आकृति वाली अंगूठी उभरकर सामने आ जाती है. ये दोनों तस्वीरें दिलचस्प हैं.
Trending Photos
Engagement Ring From 16th Century: कई लोगों को पुरानी चीजों में काफी दिलचस्पी रहती है. यह भी देखा जाता है कि लोग पुरानी चीजों को भारी भरकम कीमत पर खरीदते हैं जब उनकी नीलामी होती है. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी अंगूठी की तस्वीरें सामने आई हैं जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह अंगूठी 16वीं शताब्दी की है. यह अंगूठी ब्रह्मांड की तरह दिख रही है.
स्वीडन के एक संग्रहालय में है
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अंगूठी स्वीडन के एक संग्रहालय में है, जिसे 16वीं शताब्दी में बनाया गया था. लेकिन यह अंगूठी जर्मनी में बनाई गई है. यह भी बताया गया कि कैसे यह उस संग्रहालय से वायरल हुई है. बताया गया कि एक मिनी खगोलीय मानचित्र को डिज़ाइन की गई अंगूठी को प्रदर्शित करने के कारण एक ट्विटर पोस्ट वायरल हो गया है.
एक 'सगाई की अंगूठी' है
इसी पोस्ट में इस अंगूठी की दो तस्वीरें अटैच की गई हैं. इस अंगूठी के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह 16 वीं शताब्दी की एक 'सगाई की अंगूठी' है जिसे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के लिए बनवाया था. यह अंगूठी जर्मनी में बनवाई गई थी. यह ब्रह्मांड के आकार की है. इस अंगूठी को देखकर ऐसा लग रहा मानो इसमें पूरा ब्रह्मांड समाया हुआ है.
शायद इस अंगूठी को यह दर्शाने के लिए माना जाता था कि कैसे संपूर्ण ब्रह्मांड प्रेमिका की उंगली में समाया हुआ है. और इसीलिए इस शेप की अंगूठी प्रेमी के द्वारा बनवाई गई थी. फिलहाल यह पोस्ट और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
— WholesomeMemes (@WholesomeMeme) November 16, 2022
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर